नई दिल्ली: आज के समय में समय के साथ ही फैशन ट्रेंड बदलते जाते है। अगर फैशन की बात हो रही है तो सबसे पहले हम बॉलीवुड स्टार्स या फिर स्टार किड्स को फॉलो करते है। एक नए फैशन ट्रेंड लाने की बात करें तो इस लिस्ट में सोनम कपूर-रिया कपूर, करीना कपूर-करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा जैसी सिस्टर्स फैशन को लेकर धमाल मचा देती है। लेकिन इस बार एक नई जोड़ी से हर किसी को इंप्रेस किया है। जी हां जाह्नव कपूर की बहन और कजिन सनाया कपूर ने।
जान्हवी कपूर अक्सर खुशी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार खुशी अपनी कजिन शनाया के साथ नजर आईं। शनाया, बोनी कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी हैं। खुशी और शनाया इस दौरान एक जैसी आउटफिट में दिखीं। ये फोटो संजय कपूर ने शेयर की और लिखा ट्विनिंग सिस्टर्स।
खुशी कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने वाइट टॉप के साथ साइड स्लिट वाली ब्लैक सस्पेंडर ड्रेस पहनीं। उन्होंने अपने बालों को लूज ब्रेड में बांधा और एक तरफ रखा। खुशी ने भी अपनी बहन की तरह ही मेकअप किया था। साथ ही उन्होंने लेयर्ड चोकर नेकलेस से अपने लुक को एक्सेसराइज किया।
वहीं सनाया की लुक की बात करें तो उन्होंने वाइट टॉप के साथ ब्लैक सस्पेंडर ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने अपने बालों को वेवी के साथ साइड स्वेप्ड रखा। उन्होंने लेयर्ड नेकलेस और राउंड हूप ईयररिंग्स से अपने लुक को एक्सेसराइज किया। मेकअप की अगर बात करें तो शनाया ने पतले आईलाइनर के साथ टिंटेड गाल और रेड लिप्स से अपने लुक को पूरा किया।
अब बात करें दोनों सिस्टर्स की इस मिनी स्कर्ट की। तो आपको बता दें कि यह Tiger Mist ब्रांड में से है। इस Clara pini dress कीम कीमत $69.95 AUD यानी करीब 3451 रुपए की है।
अगर आप भी गर्मियों में इस लुक को फॉलो करना चाहती है तो आसानी से कर सकती है। इसमें आपको केवल 35 सौ रुपए खर्च करने होंगे।
राधिका आप्टे लैदर ड्रेस में नजर आईं हॉट, इसकी Dress की कीमत 42 हजार रुपए
अनुष्का शर्मा अपने इस लुक के कारण हो गई ट्रोल, यूजर्स ने कहा-फीमेल रणवीर सिंह