इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस (International Day of Happiness) 20 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को नजरिए में बदलाव के मकसद से सेलिब्रेट किया जाता है, जिसका श्रेय समाज सेवी जेमी इलियन को जाता है। उन्होंने दुनिया को बताया कि सिर्फ आर्थिक विकास ही नहीं, बल्कि लोगों की खुशहाली भी बेहद जरूरी है।
हैप्पीनेस डे के लिए हर साल कोई ना कोई थीम रहती है। इस बार की थीम है- 'सभी के लिए खुशी, एक साथ' (Happiness For All, Together)
ऐसे हुई वर्ल्ड हैप्पीनेस डे की शुरुआत
ज्यादा खुशी मिलने पर क्यों निकलते हैं आंसू, ये रहा हैरान करने वाला जवाब
संयुक्त राष्ट्र साल 2013 से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है, ताकि दुनिया भर में मौजूद लोगों की खुशी के महत्व को जाहिर किया जा सके। ये दिवस याद दिलाता है कि लोगों को किसी भी परिस्थिति में खुश रहना चाहिए। साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने अपने प्रस्ताव के तहत 20 मार्च को मनाने का ऐलान किया था।
ये प्रस्ताव समाज सेवी, कार्यकर्ता और संयुक्त राष्ट्र के विशेष सलाहकार रहे जेमी इलियन ने रखा था। उन्होंने ही इसकी अवधारणा और रूपरेखा तैयार की थी।
खबरों के मुताबिक, जेमी इलियन को इस प्रस्ताव को रखने के दौरान संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन मुखिया बान की मून का भी समर्थन मिला था। फिर यूएन के सभी देशों ने इसे स्वीकार किया था।
आप इन संदेशों के जरिए अपने करीबियों और रिश्तेदारों को वर्ल्ड हैप्पीनेस डे विश कर सकते हैं: