आपका पूरा दिन कैसा भी जाए लेकिन एक कप कॉफी आपके पूरे मूड को सही कर देती हैं। अगर सुबह-सुबह एक गर्म गर्मागर्म काफी मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है। हर साल 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस हर साल उन सभी लोगों के आदर और सम्मान के लिए मनाया जाता है। जो कॉफी के बिजनेस से जुड़े हैं। जिससे कि उनके व्यापार को बढ़ावा देने मिले।
अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन की स्थापना साल 1963 में लंदन में हुई थी। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में इटली के मिलान में पहला इंटरनेशनल कॉफी डे आयोजित किया था। जिसके बाद से हर साल 1 अक्टूबर को इसे मनाया जाता है।
कॉफी पीने के अपने कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी है। अगर आपको भी कॉफी पीने की लत है तो आपको एक बात बता दें कि सुबह 8 से 9 के आसपास 'स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल' अपने चरम पर होता है। इस समय पर अगर आप कॉफी पीते हैं, तो आपका स्ट्रेस लेवल कम होने के बजाए बढ़ जाता है। इस खास मौके पर उन दोस्तों, रिश्तेदारों में ये कोट्स, व्हाइट्सअप, मैसेज भेंजे। जिनका दिन एक कप कॉफी बना देती है।
कॉफ़ी एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसे पीने से नींद नहीं आती है। - अल्फोंस अल्लाइस
हर किसी को किसी न किसी पर विश्वास करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि मेरे पास एक और कॉफी होगी।
सबसे खतरनाक पीने का खेल यह देख रहा है कि मैं कब तक बिना कॉफी के जा सकता हूं।
एक आदमी के दिमाग की शक्तियां सीधे उस कॉफी की मात्रा के अनुपात में होती हैं जो वह पीता है। - सर जेम्स मैककिंटोश
वह मेरी क्रीम थी, और मैं उसकी कॉफी थी - और जब आपने हमें एक साथ डाला, तो यह कुछ था। - जोसेफिन बेकर