Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ स्टाइल अंदाज में हुई स्पॉट, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ स्टाइल अंदाज में हुई स्पॉट, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के पहले की एक विरुष्का की तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इसमें दोनों एक जैसे ही आउटफिट्स में नजर आ रहे है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : July 09, 2019 16:51 IST
virushka
Image Source : INSTRAGRAM virushka

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस समय मैनचेस्टर में पति विराट कोहली के साथ है। वह आज भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच शुरु हो गया है। अनुष्का अपने पति को सपोर्ट करने के लिए यहां पर मौजूद है।

मैच के पहले की एक ये तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इसमें दोनों एक जैसे ही आउटफिट्स में नजर आ रहे है।

अनुष्का शर्मा के लुक की बात करें तो उन्होंने stella mccartney ब्रांड का टीशर्ट पहना हुआ था। जिसके साथ शार्ट ब्लैक कलर का पैंट पहना हुआ था। जिसमें उन्होंने टीशर्ट टकइन की हुई थी। जिसके साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ था।

वहीं इस लुक के साथ व्हाइट कलर के स्नीकर्स और ब्लैक कलर कै हैंडबैग कैरी क्या हुआ था।  

वहीं विराट कोहली के लुक की बात करें तो उन्होने भी व्हाइट कलर की ओवरसाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का हाफ पैंट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे।

virushka

virushka

सोशल मीडिया में ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। लेकिन कुछ यूजर्स ने कहा कि कोहली जाकर थोड़ी प्रैक्टिस कर लो। सेमीफाइनल जीतना है।

 फैंस का कहना है ‘भाई प्रेक्टिस करलो, इनके साथ जिंदगीभर रहना है’। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, अगर मैच खराब हुआ तो आपको कैप्टंसी गई, फिर घूमते रहना जिंदगीभर अनुष्का के साथ’।

 stella mccartney tshirt

 stella mccartney tshirt

अब बात करें अनुष्का के इस स्टाइलिश टीशर्ट की तो आपको बता दें कि यह  stella mccartney कलेक्शन की है। जिसकी कीमत 200 € यानी करीब 15 हजार 375 रुपए है।

ये भी पढ़ें-

सपना चौधरी के लेटेस्ट फोटोशूट में पहचानना हुआ मुश्किल, लेकिन तस्वीरें देखते ही चहक उठेगे आप

.सोफी टर्नर की प्री-वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा सिल्क गाउन में दिखीं ग्लैमरस, नंगे पैरों की वजह से तस्वीर हुई वायरल

प्रियंका चोपड़ा लेटेस्ट हॉट फोटोशूट में ग्लैमरस अंदाज में आई नज़र, सोशल मीडिया में छाई तस्वीरें

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement