Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभकामनाएं

इस राष्ट्रीय पर्व पर आप भी देश की मिट्टी के लिए मर मिटने वाले वीरों को याद करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 14, 2020 22:53 IST
Independence Day 2020: स्वतंत्रता...
Image Source : INDIA TV Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाएं

आज भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947  को हिन्दुस्तान अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। जिसके बाद से हर साल 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। पूरे देश में बड़ी ही शान से शहीदों को याद कर झंडा फहराया जाता है। इस राष्ट्रीय पर्व पर आप भी देश की मिट्टी के लिए मर मिटने वाले वीरों को याद करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजें।

Independence Day 2020: तिरंगे के रंग में रंगी इन रेसिपीज के साथ मनाएं आजादी का जश्न, ये रहा बनाने का सिंपल तरीका

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाए

Image Source : INDIA TV
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाएं

विकसित होता राष्ट्र हमारा,

रंग लाती हर क़ुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिंदुस्तानी है।

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाए

Image Source : INDIA TV
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाएं

जब आंख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आंख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही, लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाए

Image Source : INDIA TV
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिन में जान हैं..!!
जय हिंद

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाए

Image Source : INDIA TV
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाएं

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिल जुल के रहें ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
हम उनको प्रणाम करते है, जो मिट गये देश पर
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको सलाम करते है।

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाए

Image Source : INDIA TV
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाएं

ये बात हवाओं को बताए रखना, 
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना , 
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, 
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाए

Image Source : INDIA TV
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभाकामनाएं

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Image Source : INDIA TV
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभकामनाएं

 मैं अपनी मातृभूमि भारत को सलाम करता हूं,
आज मैं जो भी हूं, 
जहां भी हूं,
इसी की वजह से हूं। 
आइए हम अपने प्यारे देश के लिए कुछ करने का संकल्प लें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement