Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. घर पर बना लीजिए पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए, मिलेगा RO जैसा साफ पेयजल

घर पर बना लीजिए पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए, मिलेगा RO जैसा साफ पेयजल

अगर आपके भी घर में RO या पानी साफ करने की मशीन नहीं है तो आइए आपको बताते हैं एक शानदार तरीका जिसकी मदद से आप घर पर ही पानी साफ करने की मशीन बना सकते हैं। इसका खर्चा भी ज्यादा नहीं आएगा, महज चालीस या पचास रुपए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 26, 2020 19:24 IST
घर पर बना लीजिए पानी...- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM/HEALTHYMETA घर पर बना लीजिए पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए, मिलेगा RO से भी साफ पेयजल

How To Clean Drinking Water- गर्मियां आ गई हैं, सबको गला तर करने के लिए लगातार पानी की जरूरत पड़ रही है।  ऐसे में उन घरों में ज्यादा दिक्कत होती है जहां साफ पानी नहीं आ रहा और RO या FILTER की सुविधा भी नहीं है। देखा जाए तो देश की 70  फीसदी से ज्यादा आबादी के पास पीने के लिए साफ पानी मुहैया नहीं है और इसी गंदे पानी के चलते हर साल गर्मियों में कई तरह की बीमारियां पैर पसार लेती हैं। 

अगर आपके भी घर में RO या पानी साफ करने की मशीन नहीं है तो आइए आपको बताते हैं एक शानदार तरीका जिसकी मदद से आप घर पर ही  पानी साफ करने की मशीन बना सकते हैं। इसका खर्चा भी ज्यादा नहीं आएगा, महज चालीस या पचास रुपए। ना बिजली की जरूरत और न किसी  मशीन की। इस तरीके की बदौलत आपको घर पर ही बिलकुल साफ पीने योग्य पानी उपलब्ध हो जाएगा। 

कैसे बनाएं घर पर पानी साफ करने का बायोफिल्टर (How to make Biofilter at home to pure drinking water) 

घर पर बना लीजिए पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए, मिलेगा RO से भी साफ पेयजल

Image Source : INSTRAGRAM/RAISINGUPFIVE
घर पर बना लीजिए पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए, मिलेगा RO से भी साफ पेयजल

ये सामान एकत्र कर लें

  • शुद्ध रेत
  • पिसा हुआ चारकोल
  • साफ मिट्टी
  • पत्थर
  • पानी की बोतल

घर  पर बना लीजिए पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए, मिलेगा RO से भी साफ पेयजल

Image Source : INSTRAGRAM/SURVIVEGUIDE
घर  पर बना लीजिए पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए, मिलेगा RO से भी साफ पेयजल

कैसे बनाएं घर पर बायोफिल्टर ताकि मिल सके स्वच्छ पेयजल

1. सबसे पहले एक बोतल को नीचे की तरफ से चाकू की मदद से काट लें। आप चाहें तो चाकू को गर्म करके इसे आसानी से काट सकते हैं। इससे  पानी की बोतल नीचे से खुल जाएगी। 

2. पानी की बोतल का कैप हटा दें. उसकी जगह बोतल के मुंह पर एक साफ सूती कपड़ा बांध दें। ध्यान रहें कि कपड़ा धुला हुआ साफ होना चाहिए। 
3. अब एक बर्तन लें औऱ पानी की बोतल को उल्टा करके उस बर्तन में थोड़ी सी ऊंचाई पर रख दें। बोतल का मुंह नीचे की तरफ होना चाहिए और बर्तन भी बिलकुल साफ होना चाहिए। 
4. पिछली तरफ से कोयला का चूर्ण बोतल में डालें। इस तरह डालें कि बोतल में एक परत बिछ जाए। 
5. कोयले की परत बिछाने के बाद अब बोतल में मिट्टी डालें, मिट्टी की भी एक परत होनी चाहिए। 
6. अब रेत की परत की बारी है। शुद्ध रेत को बोतल में डालिए और एक परत बिछा लीजिए।
7. अब छोटे छोटे पत्थरों को बोतल में भरें और उनकी भी एक परत होनी चाहिए। 
8. अब धीरे धीरे बोतल में पानी डालना शुरू कीजिए। एकाएक खूब सारा पानी मत डालिए। धीरे धीरे ताकि पानी सभी चरणों से होकर गुजरे। 
9.पानी चारकोल मिट्टी, रेत और पत्थरों से होकर गुजरेगा तो सभी अशुद्धियां निकल जाएंगी। 
10. धीरे धीरे नीचे बर्तन में स्वच्छ पानी एकत्र होना शुरू होगा। ये स्वच्छ पेयजल है। इसे स्टोर कर लीजिए और पीने के काम में लाइए।

बिना  AC के यूं ठंडा करें अपना रूम

Image Source : INSTRAGRAM/DUBROVNIKPHOTOGRAPHY
बिना  AC के यूं ठंडा करें अपना रूम

बिना  AC के यूं ठंडा करें अपना रूम
 बिना एसी कमरा ठंडा करना कोई बड़ी बात नहीं है, आप कुछ टिप्स फॉलो कीजिए तो कमरा बिलकुल ठंडा हो जाएगा, जैसे AC चल रहा हो। अगर आप भी अपने रूम को बिना एसी ठंडा करना चाहते हैं जरूर अपनाएं ये खास तरीका-

40 डिग्री टेंपरेचर में भी बिना AC ठंडा हो जाएगा कमरा, फॉलो कीजिए 5 तरीके

कूलर को AC बना लें

Image Source : INSTRAGRAM/NAVDEEPENTERPRISES09
कूलर को AC बना लें

कूलर को AC बना लें
कूलर में पानी की टंकी में कुछ आइस क्यूब डाल दें। इससे आपका कूलर एसी का काम करेगा। कुछ ही मिनटों में कूलर से निकली ठंडी हवा कमरे को इतना ठंडा कर देगी कि आपको कुछ ओढ़ना पड़ जाएगा।

घर के कूलर को इस जुगाड़ से बना लीजिए AC, लागत मात्र 30 रुपए

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement