Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

14 सितंबर 1949 का दिन था, जब संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया। हिंदी दिवस पर आप अपने सभी करीबियों को इस मैसेज के द्वारा बधाई दें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 14, 2020 9:53 IST
Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

बहुत सी बोलियों और भाषाओं वाले हमारे देश में आजादी के बाद भाषा को लेकर एक बड़ा सवाल आ खड़ा हुआ था। आखिरकार 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। हालांकि शुरू में हिंदी और अंग्रेजी दोनो को नए राष्ट्र की भाषा चुना गया और संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया, लेकिन वह 14 सितंबर 1949 का दिन था, जब संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया। हिंदी दिवस पर आप अपने सभी करीबियों इस मैसेज के द्वारा बधाई दें। 

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है

हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।।

Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

Image Source : INDIA TV
Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

हिंदी है भारत की आशा
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है 
हिंदी ही जिसका नारा है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।।

Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

Image Source : INDIA TV
Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

हिंदी की बिंदी को
माथे पर सजा कर रखना है
सिर आंखों पर बिठाएंगे इसे
यह भारत का गहना है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।।

Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

Image Source : INDIA TV
Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं, 
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।

Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

Image Source : INDIA TV
Hindi Diwas 2020: 'हिंदी दिवस' पर अपने सभी करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश और भाषा पर करें गर्व

हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement