Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. अपने बर्थडे पर नोरा फतेही ने किया हिना खान को कॉपी, खुद की देख लें तस्वीरें

अपने बर्थडे पर नोरा फतेही ने किया हिना खान को कॉपी, खुद की देख लें तस्वीरें

नोरा फतेही अपने बर्थडे पार्टी पर पिंक कलर की ड्रेस पहनकर नजर आईं। इस पहले हिना खान तब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉंचिंग के समय पहन चुकी है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 15, 2019 18:14 IST
hina khan and nora
hina khan and nora

नई दिल्ली: 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर बीती रात मुंबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में उनके फिल्म स्ट्रीट डांसर के सह-कलाकार वरुण धवन और फिल्म निर्माता भूषण कुमार भी नजर आएं। अभिनेत्री नोरा ने आधी रात से ही अपने जन्मदिन के जश्न की शुरुआत कर दी थी। इस खास मौके में नोरा पिंक कलर की हॉट शार्ट ड्रेस में नजर आईं। आपको बता दें कि इस ड्रेस में हिना खान भी नजर आ चुकी हैं।

Nora Fatehi

Nora Fatehi

नोरा फतेही के लुक की बात करें तो करें तो वह इस खूबसूरत ड्रेस के साथ नेचुरल लुक में नजर आईं। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर किए हुए थे। जिसके साथ वह सिल्वर सैंडल में नजर आईं।

Nora Fatehi

Nora Fatehi

इस खास मौके में वरुण धवन भी मौजूद रहें।

वहीं टीवी सेलेब्रिटी हिना खान मेकअप को लेकर कुछ ज्यादा ही नजर आईं। उन्होंने ज्यादा मेकअप में साथ-साथ हेयरस्टाइल भी की हुई थी। वह डब्बू रतनानी के साल 2019 के कैलेंडर लॉचिंग के समय नजर आईं थी। इन दिनों हिना 'कसौटी जिंदगी की' के सीरियल में कमौविका का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है।

दोनों के इस खूबसूरत ड्रेस की बात करें तो यह Mad About You कलेक्शन में से एक है।

गली ब्वॉय प्रमोशन: आलिया की इस फिंक ड्रेस ने लूटी महफिल, देखिए तस्वीरें

करीना की इस शर्ट पर लिखा है कुछ ऐसा जिसे देख आप भी कहेंगे, OMG

LFW 2019: करिश्मा कपूर, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, डायना पेंटी सहित बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने बिखेरा जलवा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail