Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. वैलेंटाइन डे 2020: इस खास मौके पर इन मैसेज, तस्वीरों और शायरियों से कहें अपने दिल की बात

वैलेंटाइन डे 2020: इस खास मौके पर इन मैसेज, तस्वीरों और शायरियों से कहें अपने दिल की बात

वैलेंटाइन डे 2020: इस दिन का इंतजार हर किसी को बहुत ही बेसब्री के साथ होता है। प्यार, एहसास और फीलिंग्स को बयां करने के लिए आप इन मैसेज, तस्वीरों की मदद ले सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 13, 2020 13:28 IST
Valentine day 2020
Valentine day 2020

वैलेंटाइन अब अपने आखिराी पड़ाव में पहुंच चुका हैं।  7 दिनों तक वाले इस प्रेम-पर्व आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने अंदाज में अपने प्यार का इजहार करता है।  पहले जमाने की बात करें तो प्यार के इजहार करने का अपना ही तरीका था। जिसमें शायरियों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा था। जिससे हर लवर बिना देरी किए उस प्यार के प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है। आज के दौर में हर कोई इतना ज्यादा बिजी हो गया है कि खुद के लिए समय निकाल लें वहीं काफी है। कई लोगों के तो पार्टनर भी दूर रहते है ऐसे में अगर आप अपने वैलेंटाइन को खास बनाना चाहते है तो इन शायरियों के जरिए कह दें अपने दिल की बात। 

अगर आप भी अपने प्यार से कुछ अलग ढंग में प्यार का इजहार करना चाहते है, तो इन शायरियों से कर सकते हैं। शायद वह तुरंत हां कर दें। 

कहीं तो रखा है दिल में संभालकर मुझको
तभी रुके हैं तुम्हारे कदम देखकर मुझको।
जुबां पे लाओगे कब तुम निगाह की बातें
मैं इंतजार में हूं बता दो सोचकर मुझको।

Valentine day 2020

Valentine day 2020

जीते रहे हैं जिसके लिए वो अब मेरी मोहब्बत में कहां है
ऐ रात तू तो सो जा, नींद अब मेरी किस्मत में कहां है।।

Valentine day 2020

Valentine day 2020

बात आंखों से कही जाती रही
खामोशी तेरी प्यार जताती रही।
हम कुछ और ही समझते रहे
जिंदगी और कुछ समझाती रही।।

Valentine day 2020

Valentine day 2020

राह फूलों से इतनी भरो मत
कुछ कांटों पे भी हक हमारे।
इस कदर प्यार इतना करो मत
कि हम जी न सकें बिन तुम्हारे।।

यूं चुप रहो न प्यार के दो बोल, बोल दे
बिखरे हुए हैं गीत मेरे प्राण घोल दे।
माना कि तेरे दर पे पहरे बड़े हैं सख्त
क्या बुरा है गर तू दरीचा जो खोल दे।।

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम, 
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम, 
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम, 
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए, 
वही मेरी जान हो तुम।। 
हैपी वैलेंटाइन डे 

Valentine day 2020

Valentine day 2020

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, 
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला है मुझे साथ तेरा, 
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से, 
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।। 
हैपी वैलेंटाइन डे 

Valentine day 2020

Valentine day 2020

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, 
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला है मुझे साथ तेरा, 
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से, 
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।। 
हैपी वैलेंटाइन डे 

हमें जरूरत नहीं किसी अल्फ़ाज़ की 
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की 
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता 
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की। 

Valentine day

Valentine day

हर पल ने कहा एक पल से, 
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ, 
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो, 
कि हर पल तुम ही याद आओ।। 
हैपी वैलेंटाइंस डे 

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए, 
मगर करीब हैं हर पल के लिए, 
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए, 
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।। 
हैपी वैलेंटाइंस डे 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement