Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. वैलेंटाइन वीक 2020: टेडी डे के इस खास मौके पर भेजें ये प्यार भरे कोट्स, तस्वीरें और मैसेज

वैलेंटाइन वीक 2020: टेडी डे के इस खास मौके पर भेजें ये प्यार भरे कोट्स, तस्वीरें और मैसेज

टेडी डे के दिन  प्यारे से टेडी के साथ खूबसूरत लव नोट्स भी देते हैं। तो आप भी इन खूबसूरत टेडी और मैसेज को भेजकर मनाइए हैप्पी टेडी डे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 09, 2020 17:51 IST
Teddy day 2020
Teddy day 2020

 टेडी डे यानी वेलैंटाइन वीक का चौथा दिन है। इस दिन पार्टनर अपने प्यार का इजहार एक-दूसरे को टेडी देकर भी करते हैं। चॉकलेट की तरह इस दिन को भी कपल्स बड़े ही अलग तरीके से बनाने की कोशिश करते हैं। इस दिन प्यारे से टेडी के साथ खूबसूरत लव नोट्स भी देते हैं। तो आप भी इन खूबसूरत टेडी और मैसेज को भेजकर मनाइए हैप्पी टेडी डे।

अगर तुम करते हो किसी से प्यार,

मिलेगा ना ऐसा मौका दूसरी बार,
अपने प्यार का करो इजहार
प्यार टेडी है ना यार..।
हैप्पी टेडी डे

Teddy day 2020

Teddy day 2020

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी टेडी बियर डे…!!
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा
हैप्पी टेडी डे.

Teddy day 2020

Teddy day 2020

आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वह ही नजर आते हैं
हैप्पी टेडी बियर डे..!!
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे 
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
हैप्पी टेडी डे.

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

उन्हें ख्वाइश थी रोने की
तो देखो बरसात आ गई
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
लो टेडी डे की वो रात आ गई
हैप्पी टेडी डे

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
हैप्पी टेडी डे

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

Teddy day 2020

टेडी-टेडी पास तो आओ, 
अनको भी अपने साथ तो लाओ,
बैठे है हम कब से तन्हा,
उनकी हमारी याद तो दिखाओ।
हैप्पी टेडी डे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement