टेडी डे यानी वेलैंटाइन वीक का चौथा दिन है। इस दिन पार्टनर अपने प्यार का इजहार एक-दूसरे को टेडी देकर भी करते हैं। चॉकलेट की तरह इस दिन को भी कपल्स बड़े ही अलग तरीके से बनाने की कोशिश करते हैं। इस दिन प्यारे से टेडी के साथ खूबसूरत लव नोट्स भी देते हैं। तो आप भी इन खूबसूरत टेडी और मैसेज को भेजकर मनाइए हैप्पी टेडी डे।
अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेगा ना ऐसा मौका दूसरी बार,
अपने प्यार का करो इजहार
प्यार टेडी है ना यार..।
हैप्पी टेडी डे
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी टेडी बियर डे…!!
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा
हैप्पी टेडी डे.
आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वह ही नजर आते हैं
हैप्पी टेडी बियर डे..!!
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
हैप्पी टेडी डे.
उन्हें ख्वाइश थी रोने की
तो देखो बरसात आ गई
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
लो टेडी डे की वो रात आ गई
हैप्पी टेडी डे
दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
हैप्पी टेडी डे
टेडी-टेडी पास तो आओ,
अनको भी अपने साथ तो लाओ,
बैठे है हम कब से तन्हा,
उनकी हमारी याद तो दिखाओ।
हैप्पी टेडी डे