'गुरुर ब्रह्मा गुरु र विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरु वे नमः' श्लोक गुरु के महत्व को अच्छी तरह से समझाता है। शिक्षक भी हमारे गुरु हैं, जो हमें जीवन की राह में कुछ अच्छा करने और आगने बढ़ने में मदद करता है। जिससे हम अपने सपनों को पा सके। इसी कारण हर साल एक खास दिन को इन शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
5 सितंबर को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उसी उपलक्ष्य में देश में इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन छात्र अपने अध्यापकों को कोई खास तोहफा, कविता सुनाकर उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त कर सकते हैं।
Teachers Day 2020: जानें आखिर हर साल 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
अगर आप इस टीचर्स डे अपने अध्यापक को खास महसूस करवाना चाहते हैं, तो आप इन मैसेज और तस्वीरों को उन्हें भेज सकते हैं।
गणित के सवालों को आपने सुलझाया,
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया,
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया,
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया।
सच-झूठ को पहचानने की ताकत देते हैं आप,
सही-गलत में फर्क सिखाते हैं आप,
जब कुछ भी समझ नहीं आता है,
हाथ पकड़कर राह दिखाते हैं आप।
अक्षर लिखना-पढ़ना हमें सिखाते,
हर शब्द का मतलब हमें बताते,
कभी प्यार करते, कभी डांटते,
लेकिन, सही ढंग से जीवन जीना सिखाते।
अच्छे शिक्षक से ही हो सकता है, सफल राष्ट्र का निर्माण,
क्योंकि, एक अच्छा शिक्षक ही बना सकता है, आपको सही इंसान।
शून्य व्यक्ति को शून्य का ज्ञान देते हैं टीचर्स,
किसी अंक में शून्य जुड़ जाने का महत्व बताते हैं टीचर्स।
किताबी ज्ञान के अलावा, जीवन जीने का तरीका,
और व्यक्तित्व निखारने का ज्ञान भी देते हैं टीचर्स।
हैप्पी टीचर्स डे
गुरु आपके उपकारों का कैसे हम चुकाएं मोल,
हम छात्रों के लिए आप जैसा गुरु है सबसे अनमोल।