Happy Teachers Day 2019: 5 सितंबर को भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उसी उपलक्ष्य में देश में इस दिन शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। इस दिन छात्र अपने अध्यापकों को कोई खास तोहफा, कविता सुनाकर उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त कर सकते हैं।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को दक्षिण भारत के तिरुत्तनि स्थान में हुआ था। उन्हें 1954 में भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है। सोशल मीडिया के जमाने में आप भी अपने गुरुजनों को डिजिटल तरीके से फोटो, फेसबुक पोस्ट्स के जरिए विश कर सकते हैं।
तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना।
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना।
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे।।
Happy Teacher's Day 2019: जानिए 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
मां -बाप की मूरत है गुरु,इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
बुद्धिमान को बुद्धि देती।
और अज्ञानी को ज्ञान।
शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई।
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।।
गुरु दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना