इस साल नवरात्रि का त्योहार 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जो 14 अक्टूबर तक चलेगा होगा। 15 अक्टूबर को विजय दशमी यानी दशहरा मनाया जाएगा। हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है। इस दौरान 9 दिनों तक माता रानी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आपके घर में हो मां शक्ति का वास,
हर संकट का हो नाश , घर में सुख समृद्धि का हो वास
मां का रूप का मनभावन,
तन, मन और जीवन हो गया पावन,
मां के कदमों की आहट से
गूंज उठा मेरा घर आंगन।
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
जय माता दी।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ सब मिलकर चढ़ाएं
मां की चरणों में फूल।
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली,
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां।
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज मां का आशीर्वाद मिलें
इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें
जो आपको दिल की हो कामना
नवरात्रि 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं