7 फरवरी को रोज़ डे के साथ वैलैंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। इस दिन शुरूआत के साथ प्यार का ये सप्ताह शुरू हो जाता है जो वैलेंटाइन डे तक चलता है। रोज़ डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है और इस दिन कपल एक-दूसरे से प्यार का इज़हार करते हैं। प्यार का प्रतीक है गुलाब और इस खास मौके पर आप भी गुलाब की इन तस्वीरों और खास शायरियों के माध्यम से अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।
सालों बाद न जाने क्या समां होगा
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
हैप्पी रोज़ डे
रोज डे 2020: जानें गुलाब के हर रंग का क्या है मतलब
बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कमबख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज़ डे
7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन पड़ेगा कौन सा डे
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाए,
हम लाए लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए |
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
हैप्पी रोज़ डे
तस्वीर मैंने मांगी थी शोख़ी तो देखिये,
एक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का!
हैप्पी रोज़ डे
जिसे पाया ना जा सके वो ख्वाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
कोई कुछ भी कहे लेकिन…
मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत गुलाब हो तुम
हैप्पी रोज़ डे
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको
हैप्पी रोज़ डे
पगली तू
गुलाब के फूल जैसी है…
जिसे मैं
तोड़ भी नही सकता और न ही
छोड़ सकता हूं
हैप्पी रोज़ ड