Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. रंग पंचमी के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के द्वारा दें अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं

रंग पंचमी के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के द्वारा दें अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं

हमारे देश में होली के मौके पर होली से लेकर अगले पांच दिनों तक रंग खेलने की परंपरा है, यानी असल में होली का त्योहार रंग पंचमी के दिन सम्पूर्ण होता है | इस दिन ऐसे भेजें अपने दोस्तों और करीबियों को मैसेज और तस्वीरें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 13, 2020 10:19 IST
Rang panchmi 2020
Rang panchmi 2020

होली के बाद चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है | दरअसल बहुत- सी जगहों पर होली पर पांच दिनों तक रंग खेलने की परंपरा है, यानी असल में होली का त्योहार रंग पंचमी के दिन सम्पूर्ण होता है | महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, यू.पी, राजस्थान आदि जगहों पर विशेष रूप से ये त्योहार मनाया जाता है | होली की तरह ही इस दिन भी खूब अबीर-गुलाल उड़ाया जाता है और एक-दूसरे के रंग लगाया जाता है | कहते हैं आज के दिन वायुमंडल में रंग उड़ाने से या शरीर पर रंग लगाने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक शक्तियों का संचार होता है और आस-पास मौजूद नकारात्मक शक्तियां क्षीण हो जाती हैं । होली की तरह इस दिन भी अपने दोस्तों और करीबियों को मैसेज, तस्वीरें भेजकर रंग पंचमी की बधाई दें।

रंगो की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,

रंगो की खूबियां हाल-ए-दिल बयां कर जाती हैं,
ये रंगो के त्यौहार ही तो यादों का हिस्सा हैं,
जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाते हैं।
रंग पंचमी की शुभकामनाएं

Rang panchmi 2020

Rang panchmi 2020

गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया,
गोपियां हैं पीछे आगे किशन कन्हैया,
भर-भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई,
वृन्दावन में रंग उड़े कैसे गोपी किशन की याद ना आए।

Rang panchmi 2020

Rang panchmi 2020

अपनों के प्रेम में सराबोर हैं मन
सदा बना रहे यह प्रेम
बस यही हैं अभिनन्दन
हैप्पी रंगपंचमी

राशिफल 13 मार्च: मेष राशि के जातकों को बिजनेस में मिलेगा विशेष लाभ, जानें अन्य राशियों के बारे में

रंग पंचमी के वो दिन याद आते मुझे,
जब भाई सब सताते मुझे,
अब वो बचपन की होली कभी ना सजे,
बस अपनों की यादे मेरे कानों में बजे।

Rang panchmi 2020

Rang panchmi 2020

वो बचपन की होली याद बन गई,
वो प्लास्टिक की पिचकारी कही गुम हो गई,
अब तो यादों में ही हैं सारे अपने,
त्यौहार मनाते हुए दीखते हैं सपने।

रंग पंचमी 2020: नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए राशिनुसार करें खास उपाय

रंगों में हैं बस प्यार का संदेश,
फैलाओं इसे हर देश परदेश,
ना कोई हैं छोटा बड़ा,
हम सब में बसा हैं देश रंगीला।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement