होली के बाद चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है | दरअसल बहुत- सी जगहों पर होली पर पांच दिनों तक रंग खेलने की परंपरा है, यानी असल में होली का त्योहार रंग पंचमी के दिन सम्पूर्ण होता है | महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, यू.पी, राजस्थान आदि जगहों पर विशेष रूप से ये त्योहार मनाया जाता है | होली की तरह ही इस दिन भी खूब अबीर-गुलाल उड़ाया जाता है और एक-दूसरे के रंग लगाया जाता है | कहते हैं आज के दिन वायुमंडल में रंग उड़ाने से या शरीर पर रंग लगाने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक शक्तियों का संचार होता है और आस-पास मौजूद नकारात्मक शक्तियां क्षीण हो जाती हैं । होली की तरह इस दिन भी अपने दोस्तों और करीबियों को मैसेज, तस्वीरें भेजकर रंग पंचमी की बधाई दें।
रंगो की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
रंगो की खूबियां हाल-ए-दिल बयां कर जाती हैं,
ये रंगो के त्यौहार ही तो यादों का हिस्सा हैं,
जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाते हैं।
रंग पंचमी की शुभकामनाएं
गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया,
गोपियां हैं पीछे आगे किशन कन्हैया,
भर-भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई,
वृन्दावन में रंग उड़े कैसे गोपी किशन की याद ना आए।
अपनों के प्रेम में सराबोर हैं मन
सदा बना रहे यह प्रेम
बस यही हैं अभिनन्दन
हैप्पी रंगपंचमी
राशिफल 13 मार्च: मेष राशि के जातकों को बिजनेस में मिलेगा विशेष लाभ, जानें अन्य राशियों के बारे में
रंग पंचमी के वो दिन याद आते मुझे,
जब भाई सब सताते मुझे,
अब वो बचपन की होली कभी ना सजे,
बस अपनों की यादे मेरे कानों में बजे।
वो बचपन की होली याद बन गई,
वो प्लास्टिक की पिचकारी कही गुम हो गई,
अब तो यादों में ही हैं सारे अपने,
त्यौहार मनाते हुए दीखते हैं सपने।
रंग पंचमी 2020: नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए राशिनुसार करें खास उपाय
रंगों में हैं बस प्यार का संदेश,
फैलाओं इसे हर देश परदेश,
ना कोई हैं छोटा बड़ा,
हम सब में बसा हैं देश रंगीला।