सावन के पावन माह में आने वाले भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में अधिक महत्व है। इस दिन बहनें अपने प्यारे से भाई की कलाई में राखी बांधती है। इसके साथ ही कामना करती है कि भाई हमेशा खुश रहें और भाई बहनों को रक्षा के वचन के साथ प्यारा सा तोहफा देते है। कोरोना वायरस के कारण इस साल राखी का यह पावन त्योहार काफी फीका रहेगा। कई बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने भी नहीं जा पाएगी। ऐसे में आप प्यारे से भाई को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने स्नेह का इजहार करें। आप अपने प्यारे भाई को राखी तो भेज दें लेकिन साथ ही उसके लिए अपने प्यार को मैजेस के रूप में बयां भी कर सकती है। रक्षाबंधन में आप इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए भाइयों को भेजें शुभकामनाएं।
लड़ना झगड़ना है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा चला आता है
Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन के दिन बन रहा है अद्भुत संयोग, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना।
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी
रिश्ता हम भाई बहन का,
सबसे अलग सबसे अनोखा..
ये रिश्ता है प्यार का
कभी खट्टा, कभी मीठा
कभी मनाना, कभी रूठना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी हँसना,और कभी रोना
हैप्पी राखी
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी,
हैप्पी रक्षाबंधन
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार।
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएं