'रोज डे' के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। अब बारी है 'प्रपोज डे' की। 8 फरवरी को 'प्रपोज डे' मनाया जाता है। ये सभी प्यार करने वालों के लिए एक खास दिन होता है क्योंकि यही वो दिन है जब प्रेमी जोड़े एक दूसरे से खुलकर अपने दिल की बाद कह पाते हैं। इस खास दिन और प्रोपोजल के खास मौके को यादगार बनाने के लिए एक तोहफा जरूरी होता है। ये ना सिर्फ सामने वाले को खुशी देता है बल्कि हमेशा के लिए बेशकीमती तोहफा बनकर उनके पास रह जाता है। बहुत से लोग इस सोच में रहते हैं कि ऐसे मौके पर अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को कौन सा तोहफा दिया जाए? अगर आप भी इस असमंजस में हैं तो इस खबर को पढ़कर आपको अपना जवाब मिल जाएगा।
Happy Rose Day 2021: 'रोज डे' के साथ हुई वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें कौन सा गुलाब करता है क्या इशारा
प्रपोज डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें ये जीचें-
गर्लफ्रेंड को प्रपोज डे दें ये गिफ्ट
गिफ्ट करें फूल
ज्यादातर लड़कियों को फूल पसंद होता है। ऐसे में 'प्रपोज डे' के मौके पर आपके पार्टनर के लिए फूलों से बेहतर गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता। गुलाब के फूलों वाला गुलदस्ता देकर आप उन्हें इस मौके पर प्रपोज कर सकते हैं।
मैरेज प्रपोजल के लिए रिंग
अगर 'प्रपोज डे' के दिन आप अपने साथी को शादी के लिए प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो रिंग देने का आइडिया बेस्ट रहेगा। आपको डायमंड, गोल्ड या प्लेटिनम रिंग देना है ये आप अपने बजट को देखते हुए तय करें।
गिफ्ट करें फोटोज या फोटो फ्रेम
इसे आप अलग-अलग तरीकों से गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने पार्टनर की फोटोज का कलेक्शन या दोनों की फोटोज को फ्रेम करवाकर, अच्छी-बुरी फोटोज का कोलॉर्ज बनवाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
Valentine Week 2021: ये है 'वैलेंटाइन वीक' की डेटशीट, जानें कब है कौन सा दिन
गिफ्ट में दे सकते हैं एक्सेसरीज
बहुत यूनिक ऑप्शन तो नहीं है लेकिन इसे आप बना सकते हैं यूनिक। गर्ल्स के लिए कई तरह की एक्सेसरीज मार्केट में अवेलेबल होती हैं। मेकअप, हैंडबैग, गॉगल्स, फुटवेयर्स, बेल्ट्स, परफ्यूम्स ऐसी चीजे हैं जिनका इस्तेमाल लड़कियां करती हैं। इन सभी चीजों को लड़कियां गिफ्ट के तौर पर भी काफी पसंद करती हैं।
फिटनेस गैजेट्स है अच्छा विकल्प
गर्ल्स अपने फिगर को लेकर हमेशा कॉन्शियस रहती हैं तो उन्हें बूस्टअप करने के लिए फिटनेस गैजेट्स देना अच्छा ऑप्शन है। स्मार्ट वॉच, योगा मैट, ट्रैकसूट्स और स्पोर्ट्स शूज आप इस मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं।
ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज डे पर दें ये आइटम्स
एक्सेसरीज भी हो सकता है एक ऑप्शन
मेन्स एक्सेसरीज में कम लेकिन ऑप्शन्स हैं जिन्हें गिफ्ट करके आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकती हैं। वॉच, लैपटॉप बैग, डिओ यूजफुल चीजे हैं।
गिफ्ट करें फिटनेस आइटम्स
लड़के फिटनेस फ्रीक होते हैं तो उन्हें आप इससे जुड़ी चीजे गिफ्ट कर बहुत ही आसानी से खुश कर सकती हैं। ट्रैकसूट्स, ट्रैकपेंट्स, शूज, एक्सरसाइज, बॉक्सिंग बैग जैसे आइटम्स काफी यूजफुल होते हैं।
फैशन आइटम्स हैं बेहरीन गिफ्ट
अगर आपको पार्टनर की पसंद के बारे में थोड़ी-बहुत नॉलेज है तो ये ऑप्शन चुन सकती हैं। उनकी फेवरेट कलर की शर्ट, टी-शर्ट, ब्लेजर, टाई, ट्राउजर जैसी चीजे उन्हें पसंद आएंगी। साथ ही आपको उनकी पसंद-नापसंद का कितना ख्याल रहता है ये भी जाहिर होता है।
जानिए बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार की 5 शानदार योजनाएं
बुक्स गिफ्ट करना रहेगा अच्छा
अगर आपके पार्टनर को पढ़ने-लिखने का शौक है तो उनकी पसंद की किताबें गिफ्ट करें जो बहुत ही अच्छा टाइमपास होती हैं। साथ ही नॉलेज बढ़ाने का काम भी करती हैं।