वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन अपने साथी से आप कोई न कोई वादा लेते है। इसके साथ ही उसे जिंदगी भर निभाने का संकल्प लेते हैं। इसलिए कोई भी वादा थोड़ा सोच-समझ कर ही करें। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे माया जाएगा। प्रॉमिस डे ना सिर्फ वादा करने का दिन होता बल्कि अपने साथी को स्पेशल फील करने का एक अच्छा मौका होता। वादे को पूरा करने के लिए आप दोनों के बीच भरोसे और प्यार कई गुना बढ़ जाता है। तो फिर आप भी इस खास मौके पर अपने प्यार को मैसेज, तस्वीरें आदि भेजकर करें कोई खास प्रॉमिस।
जिंदगी की राहों मे आगे जाओगे,
तो पीछे एक साया तुम हरदम पाओगे,
मुड़कर देखोगे तो तन्हाई होगी,
महसूस करोगे तो हमें पाओगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझ पे ऐतबार है,
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेकरार है।
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूं…
हैप्पी प्रॉमिस डे
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की…
हैप्पी प्रॉमिस डे
सुना है वो जाते हुए कह गए की
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे..
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो