सूर्य का उत्तरायण होने के साथ जहां मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। वहीं दक्षिण भारत में इसे पोंगल के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह खास त्योहार पूरे 4 दिनों का होता है। इस दिन अच्छी फसल होने के कारण लोग खुशी के साथ सूर्य भगवान को धन्यवाद कहते हैं। पोंगल का त्योहार तमिल कैलेंडर के पहले महीने की शुरुआत को बताता है।
इस साल पोंगल का त्योहार 14 जनवरी, गुरुवार से शुरू होकर 17 जनवरी, रविवार तक होगा। जिसमें पहले दिन भोगी पोंगल, दूसरे दिन थाई पोंगल, तीसरे दिन मट्टू पोंगल और चौथे दिन कन्नुम पोंगल के रूप में मनाया जाता है। इन 4 दिनों में लोग एक-दूसरे को शुभकामनाओं के संदेश देते हैं। आप भी इन तस्वीरों, मैसेज के जरिए दें अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को पोंगल की शुभकामनाएं दें।
तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग
हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग
हैप्पी पोंगल 2021
खुशी और उत्साह के साथ पोंगल
मनोरंजन और उल्लास के साथ पोंगल
पोंगल पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान करने से दूर होगा शनि दोष, करियर में होगा फायदा
पोंगल के मौके पर आओ प्रकृति से मिलें
मीठे और स्वादिष्ट चावलों के साथ हर दिल खिले
Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम
पोंगल के इस पावन मौके पर भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें
यह पावन त्योहार आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बनाए
मेरी ओर से पोंगल की शुभकामनाएं