Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Parents Day 2020: पेरेंट्स डे पर अपने माता-पिता को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए बताएं कि आपके लिए है कितने खास

Parents Day 2020: पेरेंट्स डे पर अपने माता-पिता को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए बताएं कि आपके लिए है कितने खास

सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका ने पेरेंट्स डे जुलाई माह चौथे रविवार को मनाने की घोषणा की है। अगर आप इस मौके पर अपने पैरेंटे्स से दूर हैं तो उन्हें इन प्यार भरे मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं दे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 26, 2020 9:18 IST
Parents Day 2020: पेरेंट्स डे पर...
Image Source : TWITTER/USEMYCARDS Parents Day 2020: पेरेंट्स डे पर अपने माता-पिता को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए बताएं कि आपके लिए है कितने खास 

माता-पिता दुनिया के एकलौते ऐसे इंसान हैं जो अपने बच्चों से निस्वार्थ प्यार करते हैं। वह हमें एक अच्छा भविष्य देने के लिए न जाने कितने त्याग और बलिदान करते हैं। इसी कारण तो उन्हें भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। अपने माता-पिता के प्रति प्यार और सम्मान देने के लिए पैरेंट्स डे मनाया जाता है।  इस बार ये पर्व 26 जुलाई 2020 को मनाया जाएगा। वैसे तो माता-पिता प्यार और सम्मान देने के लिए किसी स्पेशल दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। बल्कि जब मौका मिले तो उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। 

सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका ने पेरेंट्स डे जुलाई माह चौथे रविवार को मनाने की घोषणा की है। अगर आप इस मौके पर अपने पैरेंटे्स से दूर हैं तो उन्हें इन प्यार भरे मैसेज और तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं दे। 

Parents'Day Quotes

Image Source : INDIA TV
Parents'Day Quotes

अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,

मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,
जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,
वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है।
हैप्पी पेरेंट्स डे

Parents'Day Quotes

Image Source : INDIA TV
Parents'Day Quotes

भूलाना नहीं पिता का प्यार,
ना भूलाना अपनी मां का दुलार,
जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,
जीवन भर करना उनका सम्मान।
हैप्पी पेरेंट्स डे

Parents'Day Quotes

Image Source : INDIA TV
Parents'Day Quotes

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है ‪‎मां‬ को,
उसके चेहरे पे न थकावट देखी, 
न ममता में मिलावट देखी।
हैप्पी पेरेंट्स डे

Parents'Day Quotes

Image Source : INDIA TV
Parents'Day Quotes

मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,
लोगों के पांव पकड़ने की जरूत नहीं पड़ेगी।
हैप्पी पेरेंट्स डे

Parents'Day Quotes

Image Source : INDIA TV
Parents'Day Quotes

नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मां-बाप कहता है जिनको.
हैप्पी पेरेंट्स डे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement