केरल में खेतों में नई फसल के उपज को लेकर खुशी मनाई जाती है। जिसे ओणम नाम से जाना जाता है। ओणम पर्व के पहले दिन को अथम और 10वें दिन को थिरुओणम कहा जाता है। इस बार ओणम की शुरुआत 1 सिंतबर से हुई थी। जिसका समापन 13 सितंबर को किया जाएगा। इस उत्सव के आखिरी 2 दिन काफी महत्वपूर्ण माने जाते है। इस दिन मंदिर में नहीं बल्कि घर पर पूजा अर्चना की जाती है।
ओणम को मनाने के पीछे एक पौराणिक मान्यता है। इसके बारे में कहा जाता है कि केरल में महाबली नाम का एक असुर राजा था। उसके आदर सत्कार में ही ओणम त्यौहार मनाया जाता है। ओणम पर्व का खेती और किसानों से गहरा संबंध है। किसान अपने फसलों की सुरक्षा और अच्छी उपज के लिए श्रावण देवता और पुष्पदेवी की आराधना करते। इस दिन पूरे घर को अच्छी तरह से साफ सफाई करके फूलों की रंगोली से मुख्य द्वार को सजाया जाता है।
इस शुभ अवसर में आप भी अपने करीबियों को शानदार मैसेज, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, तस्वीरें भेजकर ओणम की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
11 सितंबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
ओणम के दिन घर के द्वार को रंगोली से सजाएं,
नए कपड़े और लजीज पकवानों का आनंद उठाएं,
परिवार और बच्चों के संग इस पर्व को खुशी-खुशी मनाएं।
ओणम का यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए।
हैप्पी ओणम
9 सितंबर को शुक्र कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, जानें आपका राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
ओणम के शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अपने घर को फूलों की रंगोली से सजाएं,
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं,
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें,
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं।
ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए,
उन्नति के नये रास्ते खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं
May God bless you and fill your heart with joy & happiness. May the color and lights of Onam fill your home with happiness and joy. Have the most beautiful Onam.