शिवपुराण के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव को अत्यंत ही प्रिय महाशिवरात्रि का व्रत किया जाता है। महाशिवरात्रि को लेकर कई मान्यताएं चली आ रही हैं। इनमें से एक है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। गरुड़ पुराण, स्कन्द पुराण, पद्मपुराण और अग्निपुराण आदि में भी शिवरात्रि का वर्णन मिलता है। कहते हैं शिवरात्रि के दिन जो व्यक्ति बिल्व पत्तियों से शिव जी की पूजा करता है और रात के समय जागकर भगवान के मंत्रों का जाप करता है, उसे भगवान शिव आनन्द और मोक्ष प्रदान करते हैं। इस बार 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व पड़ रहा है।
शिवरात्रि के खास मौके पर अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकमानाएं दे। भोले बाबा से जुड़े शुभकामनाओं से भरे मैसेज और तस्वीरें करें शेयर।
भोले बाबा की पूजा करेंगे,
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभकामनाएं।
नमन है उस शिव जी के चरण में,
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल।
हैप्पी महाशिवरात्रि
आज है महाशिवरात्रि,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप।
शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
भोले आए आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियां अपार
ना रहे जीवन में कोई दुख
हर और फैल जाए सुख ही सुख
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
शिवरात्रि की बधाई !