Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

महानवमी के दिन मां दुर्गा की अराधना महिषासुर मर्दिनी के रूप में की जाती है। कहते हैं कि इसी दिन मां दुर्गा ने दानव महिषासुर का वध किया था। इस दिन भेंजे अपने करीबियों और दोस्तों को महानवमी की शुभकामनाएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 25, 2020 6:35 IST
Happy Maha Navami 2020: महानवमी के...
Image Source : INDIA TV Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्र  की नवमी तिथि को महानवमी मनाई जाती है। अष्टमी तिथि आज सुबह 6 बजकर 59 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी।  इस कारण महानवमी  25 अक्टूबर  को सुुबह तक मनाई जाएगी। उसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी। नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन खास मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को इस मैसेज और संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दें।

आपके चेहरे पर मुस्कान रहें इतनी की,

खुशियों की कभी न हो कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
महानवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Navratri 2020: अष्टमी और नवमी के दिन करें कन्या पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

Image Source : INDIA TV
Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

पहले करें मां की पूजा
उसके बाद करें हर काम
आपके साथ सदा रहें मां का आर्शीवाद
हैप्पी महानवमी

Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

Image Source : INDIA TV
Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

कभी ना हो दुखों का सामना…
पग पग मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले
दुर्गा नवमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

शांति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
महानवमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Navratri 8th Day: दुर्गाष्टमी आज, जानिए मां महागौरी पूजन विधि और मंत्र

Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

Image Source : INDIA TV
Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
महा नवमी की शुभकामनाएं!

खुशियों और आपका,
जन्म-जन्म का साथ हो,
सभी की जुबान पर आपकी
हंसी की बात हो

Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकमानाएं

Image Source : TWITTER/BRAHMANETIT
Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

लाल रंग की चुनरी से सजां मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे कदमों से, 
मां आए आपके द्वार।
मुबारक हो आपतो महानवमी का त्योहार

Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

Image Source : INDIA TV
Happy Maha Navami 2020: महानवमी के खास मौके पर इन शानदार मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें शुभकामनाएं

लक्ष्मी का हाथ हो, 
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, 
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो !  
हैप्पी महानवमी 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement