शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को महानवमी मनाई जाती है। अष्टमी तिथि आज सुबह 6 बजकर 59 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। इस कारण महानवमी 25 अक्टूबर को सुुबह तक मनाई जाएगी। उसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी। नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन खास मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को इस मैसेज और संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दें।
आपके चेहरे पर मुस्कान रहें इतनी की,
खुशियों की कभी न हो कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
महानवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Navratri 2020: अष्टमी और नवमी के दिन करें कन्या पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
पहले करें मां की पूजा
उसके बाद करें हर काम
आपके साथ सदा रहें मां का आर्शीवाद
हैप्पी महानवमी
कभी ना हो दुखों का सामना…
पग पग मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले
दुर्गा नवमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
शांति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
महानवमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Navratri 8th Day: दुर्गाष्टमी आज, जानिए मां महागौरी पूजन विधि और मंत्र
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
महा नवमी की शुभकामनाएं!
खुशियों और आपका,
जन्म-जन्म का साथ हो,
सभी की जुबान पर आपकी
हंसी की बात हो
लाल रंग की चुनरी से सजां मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे कदमों से,
मां आए आपके द्वार।
मुबारक हो आपतो महानवमी का त्योहार
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो !
हैप्पी महानवमी