इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। अन्य सभी पर्वों की तरह इस खास मौके पर भी लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
माखन का कटोरा मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार!
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया