हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार काफी महतवपूर्ण होता है। इस बार जन्माष्टमी का पर्व 11 और 12 अगस्त को मनाया जाएगा। भाद्रपद की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिसके कारण हर साल इस दिन उनके जन्मोत्सव के रूप में यह पर्व मनाया जाता है।
वैष्णव मंदिर या कृष्ण से जुड़े मंदिर बुधवार के दिन जन्माष्टमी मनायेंगे, लेकिन गृहस्थ लोग उससे कंफ्यूजन न हो। उन्हें जन्माष्टमी का व्रत मंगलवार ही करना चाहिए और व्रत का पारण बुधवार के दिन करना चाहिए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, करीबियों आदि को इन मैसेज और तस्वीरों के द्वारा शुभकामनाएं दें।
Krishna Janmashtami 2020: 11 अगस्त को ग्रहस्थ रखेंगे व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नजर, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए..!!
Janmashtami 2020: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर जरूर लाएं ये तीन चीजें, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर।
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।।
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये।
परेशानी आपसे आंखें चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें।।
krishna Janmashtami 2020: जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को अर्पित करें ये चीजें, बढ़ेगी सुख संपत्ति
माखन का कटोरा,मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू,बारिश की फुहार।
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।।
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करे गुणगान उनका।
जो सबको राह दिखते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते है,
चलो धूम धाम सा मनाये जन्मदिन उनका
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को, हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
देखो फिर जन्माष्टमी आया,
मक्खन की हांडी में फिर से मिठास भर आई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
Recipe: इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल को लगाएं पंजीरी का भोग, ये है इसकी इंस्टेंट और परफेक्ट रेसिपी
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।