![हैप्पी किस डे](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को 'किस डे' मनाया जाता है। सभी प्रेमी जोड़ो के लिए ये दिन बेहद खास होता है। अपने पार्टनर को किस करना, प्यार जताने का एक तरीका होता है। इस दिन अगर आप किसी अपने से कोसों दूर बैठे हैं तो आपके मन भी ये सवाल जरूर होगा कि इसे स्पेशल कैसे बनाया जाए। आज हम आपको बताएंगे वो तरीके जिन्हें आजमाकर आप इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं।
Valentine Week 2021: ये है 'वैलेंटाइन वीक' की डेटशीट, जानें कब है कौन सा दिन
सोशल मीडिया के जमाने में किसी दूर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना भी आसान हो गया है। 'किस डे' पर अगर आप किसी अपने से नहीं मिल पा रहें हैं तो उन्हें मैसेज या तस्वीरों के जरिए एक प्यारा सा संदेश भेज सकते हैं। यकीनन ये तरीका उन्हें पसंद आएगा।
इस तरह से विश करें 'किस डे'
होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने।
हुआ एहसास कुछ इस तरह की।
जैसे रुह-रुह बस गयी हो।
काजोल को इन खानों पर चाहिए कैलोरी रिफंड
होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो।
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो।
10 दिन से नाइट में शूट करने के बाद कंगना रनौत ने शेयर की 'धाकड़' के सेट से तस्वीर
दिल अब बस तुझे ही चाहता है।
तेरी यादों में ये खो जाता है।
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी है।
के तेरे होंठो को चूमने को दिल चाहता है ।