Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. किस डे 2020: अपने पार्टनर को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए बताए कि आप कितना करते हैं उसे मिस

किस डे 2020: अपने पार्टनर को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए बताए कि आप कितना करते हैं उसे मिस

अपने पार्टनर को किस करके अपनी फीलिंग को व्यक्त करना सबसे बेहतरीन तरीका है। लेकिन इस किस डे के दिन आप अपने काम में व्यस्त है या फिर आपसे दूर है तो आप अपने दिल की बात इस मैसेज और तस्वीरों के जरिए कह दें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 12, 2020 18:26 IST
Happy kiss day 2020
Happy kiss day 2020

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 13 फरवरी को दुनिया भर में किस डे मनाया जाता है। यह पूरा ही सप्ताह कपल्स के लिए काफी खास होता है। एक प्यार भरी पप्पी यानी किस की अहमियत क्या है, ये अपने और प्यार करने वाले ही जानते हैं। जरूरी नहीं कि किस सिर्फ प्रेमियों के बीच ही होता है, मां बाप, भाई बहन और बच्चों को प्यार भरा किस करके अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए भी ये बेस्ट दिन है।

कहते हैं कि चुंबन प्रेम के साथ साथ अपनेपन को भी दर्शाता है। इसलिए इस दिन अपने पार्टनर के अलावा आप जिन्हें चाहते हैं, जिनकी चिंता औऱ कद्र करते हैं,जिनका सम्मान करते हैं, उन्हें भी अपने प्रेम का संदेश भेज सकते हैं। पार्टनर अगर दूर है तो भी आप इन मैसेज के जरिए किस डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

जब भी मन करता है मीठा खाने का

हम चुपके से तेरी फोटो को चूम लेते हैं।

Kiss day 2020

Kiss day 2020

हमें तो तेरे झुमकों से भी रश्क होता है
जो झूम झूम के तेरे गालों को चूम लेते हैं

माथे को चूम कर होता है मोहब्बत का आगाज
जो माथे पर शिकन लाए वो मोहब्बत तो नहीं

Kiss day 2020

Kiss day 2020

मस्तक चूमकर उसने कहा
मेरे प्रेम का आस्तित्व है यहां
गौरान्वित है शीष जैसे ललाट
हमारे प्रेम का खुला रहे कपाट

Kiss day 2020

Kiss day 2020

मैं चूम के कर आया गुस्ताख़ी महबूब को छूने की
वो चाँद बन छुपा बैठा है आसमान के आंचल

आइने में चांद देखकर उसने माथे का जो चुंबन लिया
उस चुंबन की सिहरन अब भी है, ये जुंबिश ही प्यार है

Kiss day 2020

Kiss day 2020

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement