Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं

हर साल 15 सिंतबर को देशभर में इंजीनियर डे मनाया जाता है। यह दिवस देश के फेमस इंजीनियर मोक्षागंडम विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 15, 2020 10:40 IST
 Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ANUPMATHAKUR92 Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं

हर साल 15 सिंतबर को देशभर में इंजीनियर डे मनाया जाता है। यह दिवस देश के फेमस इंजीनियर मोक्षागंडम विश्वेश्वरैया  की याद में मनाया जाता है। विश्वेश्वरैया ता जन्म 15 सितंबर 1861 में मैसूर में हुआ था। आपको बता दें कि विश्वेश्वरैया  भारतीय सिविल इंजीनियर, राजनेता और विद्वान थे। उन्हें साल 1955 में बेहतरीन कार्यों के लिए भारत रत्न से नवाजा गया था। 

देश के विकास में एक इंजीनियर का बहुत ही बड़ा योगदान है। बिना इंजीनियर के आपदा से लेकर निर्माण तक कुछ भी संभव नहीं है। यूं कह सकते हैं कि देश की धूरि इंजीनियर्स के कंधों पर ही है। अगर आपके घर पर या दोस्तों में कोई इंजीनियर हैं तो उन्हें इन मैसेज और तस्वीरों के द्वारा उन्हें बताएं कि वह देश के लिए कितने अहमियत रखते हैं। 

पूरे चार साल जो जानवर सा जीता है

जो सेशनल के पीछे कॉलेज को जाता है
जो 33 नंबर के लिए पूरी एक रात जागता है
कुछ आए ना आए एग्जामिनर के लिए जो लिखकर आता है
अरे भाईयों वही तो एक दिन इंजीनियर बन पाता है।

बचपन में जो खिलोने को तोड़कर खुश होता है असल में वही बड़ा होकर इंजीनियर बन सकता है।

Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरो

Image Source : TWITTER/MFSUFIYAN5
Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं  

कोई पागल कहे या आवारा
यही होता हैं इंजीनियर बेचारा
जो फ़ेल होने पर हंसता है
जो रात में जागता दिन में सोता हैं
उल्लू नही है यारो
आज के टाइम में यही इंजीनियर कहलाता है।

भगवान ने इंसान को बनाया,
इंजीनियरों ने इंसानों की दुनिया को बनाया,
उनकी सुविधा के अनुसार।
हैप्पी इंजीनियर्स डे

'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए दें शुभ

Image Source : TWITTER/MFSUFIYAN5
'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं

हर इंसान इंजीनियर हैं,
कुछ मकान बनाते हैं, 
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं,
कुछ मशीन बनाते हैं,
और कुछ सपने बनाते हैं 
हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं।
 हैप्पी इंजीनियर्स डे

 Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीर

Image Source : TWITTER/MDSIRAJ32370860
Happy Engineers Day 2020: 'इंजीनियर्स डे' के मौके पर अपने इंजीनियर दोस्तों और करीबियों को इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं

आर्किटेक्ट वहां से शुरू होता है, जहां इंजीनियरिंग खत्म होती है- Walter Gropius

आप कुछ बार विफल हो सकते हैं, लेकिन यह ठीक है। आप कुछ सार्थक कर रहे हैं, जिससे आप बहुत कुछ सीखते हैं- सुंदर पिचई

सपना देखने से लेकर सफलता तक का रास्ता तो है मगर क्या आपको इसे पाने की ललक है? इसके लिए उस मार्ग पर चलने का साहस है, क्या आप ड्रीम्स को हासिल करने के लिए पूर्ण रुप से दृढ़ है- कल्पना चावला

हमारी महत्वाकांक्षाएं साहसिक हैं और इसलिए हमारी संस्कृति को बदलने और विकसित करने की हमारी इच्छा होनी चाहिए -सत्या नडेला 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement