हिंदू धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक नवरात्रि का त्योहार माना जाता है। जो पूरे नौ दिन मनाया जाता है। नवरात्र का आठवां दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार नवरात्र अष्ठमी तिथि को लेकर थोड़ा असमंजस है। आपको बता दें कि इस बार अष्टमी 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इसके साथ ही कन्या को सादर आमंत्रित करते भोजन करना करा कर दक्षिणा दी जाती है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों को इन तस्वीरों और मैसेज के द्वा भेजें मां दुर्गा का आर्शीवाद और शुभकामनाएं।
चारो ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तु जो आए सामने हो जाए सवेरा
हैप्पी दुर्गाष्टमी 2020
Durga Puja 2020 Calendar: आज से दुर्गा पूजा प्रारंभ, जानें 5 दिन के इस त्योहार के बारे में सबकुछ
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2020 की शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
दुर्गाष्टमी 2020 की शुभकामनाएं
माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं