Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy Daughters Day 2020: इस खास दिन पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें अपनी बेटी को प्यार

Happy Daughters Day 2020: इस खास दिन पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें अपनी बेटी को प्यार

Happy Daughters Day 2020: हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल 27 सितंबर को यह दिन है। दुनियाभर में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 27, 2020 14:08 IST
daughters day 2020
Image Source : INSTAGRAM/SMITHA_SHANBHAG डॉटर्स डे 2020

बेटियां घर की शान होती हैं। बेटियों से घर में रौनक होती है। हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल 27 सितंबर को यह दिन है। दुनियाभर में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन माता-पिता अपनी बेटियों के साथ समय बिताते हैं, उन्हें गिफ्ट्स देते हैं।वैसे तो बेटियां माता-पिता की लाडली होती हैं उन्हें प्यार जाहिर करने के लिए एक दिन काफी नहीं होता है। इस खास दिन पर अपनी बेटियों को भेजें ये खास मैसेज।

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें
वो चिराग हैं बेटियां...
Happy Daughters Day

Happy daughters day 2020

Image Source : INDIA TV
डॉटर्स डे 2020

सूरज बनने के बाद भगवान के पास जो रौशनी बची
उसे बेटी बना कर हमारे घर भेज दिया.
Happy Daughters Day

Happy Daughters day 2020

Image Source : INDIA TV
डॉटर्स डे 2020

वो शाख है ना फूल,
अगर तितलियां ना हों,
वो घर भी कोई घर है
जहां बच्चियां ना हों.
Happy Daughters Day

Happy daughters day 2020

Image Source : INDIA TV
डॉटर्स डे 2020


बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं.
Happy Daughters Day

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज.
Happy Daughters Day

Happy daughters day 2020

Image Source : INDIA TV
डॉटर्स डे 2020

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement