अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। इस बार यह पर्व 14 मई, शुक्रवार को मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। माना जाता है कि इस दिन शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं।
आप भी अक्षय तृतीया के खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दें।
Akshaya Tritiya 2021: जानें कब है अक्षय तृतीया, जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई,
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है !!
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
हैप्पी अक्षय तृतीया
कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार !!!