Highlights
- गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु थे।
- इस साल श्री गुरुनानक देव का 552वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है।
कार्तिक मास की पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। इस बार गुरु नानक जयंती 19 नवबंर को मनाई जाएगी। इस दिन को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व के नाम से भी मनाया जाता है। गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु हैं। नानक जी बालपन से ही सत्संग और चिंतन में लगे रहे। ये हमेशा लोगों से कहते थे 'सब तेरा है क्या मेरा है'। यानी सब कुछ उस परमात्मा है। इन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों के हित के लिए समर्पित कर दिया।
ऐसे में आप भी इस गुरु नानक जयंती पर अपने दोस्तों और परिवारजनों को कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं।
Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा? जानिए स्नान-दान और पूजा का शुभ मुहूर्त
राज करेगा खालसा
बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह..!!
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भने सरबत दा भला
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन
गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई।।
खालसा मेरा रूप है खास
खालसे में ही करूं निवास
खालसा अकाल पुरख की फौज
खालसा मेरा मित्र कहाए
खालसा दे जन्मदिन दी सब को बधाई
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.
गुरु नानक जयंती के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!
वाहे गुरु आशीष रहे सदा
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
सिर पर मेरे हैं गुरु वर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं