Gucci Dirty Sneakers Cost: जब हमारे जूते गंदे हो जाते है तो हम क्या करते है। झट से कपड़े या फिर ब्रश से जूते साफ कर लेते है। जिससे कोई आपको यह न कहें कि कितना गंदा इंसान है। क्योंकि यह आपकी पर्सनैलिटी में फर्क डालता है। लेकिन अब हम आपको ऐसे जूते के बारें में बताने जा रहे है। जिनकी गंदे जूते की कीमत इतनी है कि आप इसे 4 बार पढ़ा चाहेंगे कि कहीं गलत पैसे तो नहीं पड़ गए है। जी हां फैशन के इस ट्रेंड में एक चीज और जुड़ गई है वो है गंदे जूतों का ट्रेंड। जी इंटरनेशनल ब्रांड Gucci ऐसे ही जूते लेकर आया है। जिसे उसे नाम भी दिया है 'Dirty Sneakers' यानी कि गंदे जूते।
Gucci के 2019 के स्नीकर कलेक्शन में ये डिजाइन रखा है। इस शूज की खासियत है 70s के क्लासिक ट्रेनर्स को डिस्ट्रेस इफेक्ट देकर मार्केट में लाना। अब सबसे बड़ी बात है कि आखिर इन जूतों को खरीदेंगा कौन? जिन्हें लेकर आप अपने बच्चों के दे सकते है। क्योंकि वैसे ही वह जूतों को ज्यादा गंदे करते है।
इस जूते को बनाने के लिए कंपनी ने ऑफ-व्हाइट रंग का बिना पॉलिश वाला लेदर का इस्तेमाल किया है। देखने में ये जूता गंदा और बहुत पुराना लग रहा है। Gucci ने जूते की कीमत $870 यानी करीब 61 हजार 852 रुपए हजार रुपए रखी है।
अब इस जूतों को देखकर हम ये बात कह सकते है कि इतने मंहगे जूते हम क्यो खरीदे। हम अपने पुराने जूतों को साफ नहीं करते है। खुद ही वह इस काबिल हो जाएंगे।
यह जूता कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कंपनी के इस जूते को देखकर इंटरनेट यूजर्स भड़क गए और उन्होंने कंपनी की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
इस बारें में ट्विटर(Twitter) यूजर्स कह रहे हैं कि Gucci गरीबी का व्यवसायीकरण कर रहा है। इसे पूंजीवाद का चरम बताया जा रहा है।
वहीं एक यूजर ने कहा, 'गरीब अमीर दिखना चाहता है और अमीर गरीब दिखना चाहता है'।
Femina Beauty Awards: सारा से दीपवीर तक, जानें अवॉर्ड शो में कौन दिखा सबसे ज्यादा स्टनिंग