Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Friendship Day 2021: 'फ्रेंडशिप डे' पर दोस्तों को भेजें ये प्यारे मैसेज और कोट्स, मजबूत होगी दोस्ती

Friendship Day 2021: 'फ्रेंडशिप डे' पर दोस्तों को भेजें ये प्यारे मैसेज और कोट्स, मजबूत होगी दोस्ती

दोस्ती के नाम हर साल अगस्त महीने का पहला रविवार रहता है, जिस दिन 'अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है। इस साल ये दिन 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप अपने पुराने दोस्तों या नए दोस्तों को प्यारे मैसेज और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 31, 2021 19:49 IST
friendship day 2021 
Image Source : PIXABAY/INDIA TV friendship day 2021 

दोस्ती के नाम हर साल अगस्त महीने का पहला रविवार रहता है, जिस दिन अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप अपने पुराने दोस्तों या नए दोस्तों को प्यारे मैसेज और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

happy friendship day 2021

Image Source : PIXABAY/INDIA TV
happy friendship day 2021 

वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो

वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

happy friendship day 2021

Image Source : PIXABAY/INDIA TV
happy friendship day 2021 

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

happy friendship day 2021

Image Source : PIXABAY/INDIA TV
happy friendship day 2021 

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

happy friendship day 2021

Image Source : PIXABAY/INDIA TV
happy friendship day 2021 

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

happy friendship day 2021

Image Source : PIXABAY/INDIA TV
happy friendship day 2021 

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021

happy friendship day 2021

Image Source : PIXABAY/INDIA TV
happy friendship day 2021 

बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021

happy friendship day 2021

Image Source : PIXABAY/INDIA TV
happy friendship day 2021

आसमान हमसे नाराज हैं
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं वे सब
क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास है।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement