Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. दीपिका पादुकोण के कांस लुक के कॉपी करने को लेकर फरहार अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने दिया जवाब

दीपिका पादुकोण के कांस लुक के कॉपी करने को लेकर फरहार अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने दिया जवाब

फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल में ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह दीपिका पादुकोण के कांस लुक को कॉपी करते हुए नजर आ रही है। जिसको लेकर अब शिबानी का जवाब सामने आ गया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 28, 2019 10:10 IST
Shibani and deepika padukone
Shibani and deepika padukone

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैशन का अपना की एक अलग आयाम है। जहां पर कोई न कोई एक्ट्रेस दूसरे एक्ट्रेस की स्टाइल कॉपी कर लेती हैं। जो कि नई बात नहीं है। कई एक्ट्रेस पर लोगों का ध्यान चला जाता है तो कई लोग ध्यान नहीं देते है। ऐसे में फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल में ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह दीपिका पादुकोण के कांस लुक को कॉपी करते हुए नजर आ रही है। जिसको लेकर अब शिबानी का जवाब सामने आ गया है।

आपको बता दें कि शिबानी ने फरहान अख्तर के साथ अपने इंस्ट्राग्राम अकांउट में कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें फरहान ब्लैक लुक में नजर आ रहे है। वहीं शिबानी पिंक कलर की मल्टीलेयर फ्रील वाली ड्रेस पहने हुए है। जो कि शेला खान के कलेक्शन की है।   

इस तस्वीर को लेकर DIET SABYA नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शिबानी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'क्या शेला खान की रोमांटिक टुल्ले एस्थेटिक ड्रेस को Giambattista Valli Paris से उधार लिया गया है?'

DIET SABYA नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट के बाद अब शिबानी ने इस अकाउंट पर अपनी भड़ास निकाली है। शिबानी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अगर आपने अपनी रिसर्च ठीक से की होती तो आपको पता चलता कि दोनों ड्रेसेस एक ही रात कुछ मिनटों के अंतर ही पहनी गई थीं।

Shibani dandekar

Shibani dandekar

दोनों ड्रेसेस की फोटो भी एक ही समय पर ही रिलीज की गई थीं। आप कंटेंट पाने के लिए भूख से मर रहे हैं! खुद फेमस होने के लिए दूसरे डिजाइनर्स को बदनाम करने की कोशिश करना बंद करें। यह बहुत दुख की बात है।'

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने कांस में लेनम ग्रीन कलर का गाउन पहना था। जो कि काफी चर्चा में भी आया था। यह गाउन Giambattista Valli के कलेक्शन का था।

वहीं शिबानी ने जिस डिजाइनर की ड्रेस पहनी थी उसने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका पादुकोण की साल 2018 की एक फोटो शेयर की। इसमें वह डिजाइनर की वैसी ही ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं जैसी शिबानी ने पहनी थी। बस दोनों में रंग का फर्क है। यह फोटो उन्होंने यह बताने के लिए शेयर किया था कि जिस ड्रेस को फ्रेंच डिजाइनर की ड्रेस की कॉपी बताया जा रहा है उसे साल 2018 में ही बनाया जा चुका था।

 deepika padukone

 deepika padukone

ये भी पढ़ें-

 

आलिया भट्ट की इस सिंपल ड्रेस की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर शेयर की स्विम सूट पहने फोटो, यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट

दीपिका पादुकोण का ये साड़ी लुक हो रहा है काफी वायरल, फैंस बोले-दिख रहा है रणवीर सिंह का असर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement