Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. डिलीवरी के बाद ईशा देओल ने कराया हेयर कलर, ट्रोल करने वालों पर भड़की फैन

डिलीवरी के बाद ईशा देओल ने कराया हेयर कलर, ट्रोल करने वालों पर भड़की फैन

ईशा देओल हेयर कलर कराने के कारण काफी ट्रोल हो रही हैं। लेकिन ट्रोल करने पर फैंस काफी नाराज हो रहे है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 24, 2019 10:25 IST
Esha deol
Esha deol

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 10 जून को ही दूसरी बेची को जन्म दिया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच ईशा देओल हेयर कलर कराने के कारण काफी ट्रोल हो रही हैं। कई महिलाओं ने ईशा को प्रेग्नेंसी के बाद हेयर कलरिंग नहीं कराने की सलाह दी है। वहीं कुछ फैंस इसे सही मान रहे हैं और ट्रोल्स करने वालों की अच्छे से क्लास ले रहे हैं।

ईशा देओल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लंबे वक्त के बाद तकरीबन 9 महीने बाद हेयर कलरिंग करा रही हूं।'

ईशा की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया में कोहराम मचा दिया। काफी फीमेल इस चीज से काफी नाराज हो रही हैं।  कई यूजर्स ने लिखा कि डिलीवरी के तुरंत बाद कलरिंग, ये बहुत खतरनाक है।'

एक यूजर ने लिखा, 'आपको तो ब्रेवरी अवॉर्ड दिया जाना चाहिए. आप एक्ट्रेस कैसे करा लेती हैं।'

एक यूजर  ने लिखा, 'डिलीवरी के बाद हेयरफॉल का इश्यू होता है। ऐसा करने से तो और भी ज्यादा होगा।'

Esha deol

Esha deol

वहीं कई यूजर्स ने इसे सही माना। एक यूजर ने लिखा कि मेरा जब बेबी 18 दिन का था तो मैने भी कलर कराया था। इससे कोई नुकसान नहीं है। अपनी सलाह कृपया अपने पास ही रखें।

वहीं कई यूजर ने ईशा की आंखो की तारीफ की है।

आपको बता दें कि ईशा ने अपनी बेटी का नाम मिराया रखा है।. इस नाम के पीछे एक खास वजह है। ईशा ने बताया, जब भगवान कृष्ण राधा की पूजा करते हैं, तो इसे राध्या कहा जाता है। जो भगवान कृष्ण की पूजा करता है उनका भक्त है, उसे मिराया कहते हैं। ईशा ने कहा, "राध्या और मिराया दोनों नाम एक साथ सुनने में कितने अच्छे लगते हैं।"

 

ये भी पढ़ें-

एक बार फिर अंबानी खानदान की बहू श्लोका मेहता रॉयल लुक के कारण आईं सुर्खियों में, खुद ही देखें तस्वीरें

ऐसा पर्स जिसे देखते ही डर जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो

मलाइका अरोड़ा जबरदस्त एब्स दिखाती आईं नजर, लेकिन यूजर्स से किए घटिया कमेंट्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement