इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद का त्योहार माना जाता है। रोजों के बाद चांद के दीदार के साथ ही ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गिले शिकवे भूलकर एक -दूसरे से गले लगते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन हैं जिसके कारण ईद की चहल पहल भले ही कम हो लेकिन त्योहार का जज्बा और उत्साह उतने ही चरम पर है। आप इन बेहतरीन मैसेज के जरिए अपने दोस्तों, करीबियों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
ईद के इस खास मौके पर अपने करीबियों और दोस्तों को यह बेहतरीन मैसेज भेजकर उनका दिन और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक
Eid 2020 Recipe: ईद के खास मौके पर घर पर जरूर बनाएं लज़ीज जर्दा पुलाव, जानें तरीका
ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक
Eid Ul Fitr 2020 Recipe: किमामी सेवई खिलाकर दें ईद की मुबारकबाद, ये रहा बनाने का तरीका
आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है
ईद लेकर आती है ढे़र सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक।
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
हैप्पी ईद