Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Eid 2020: ईद के खास मौके पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए परिवार और दोस्तों को भेजें मुबारकबाद

Eid 2020: ईद के खास मौके पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए परिवार और दोस्तों को भेजें मुबारकबाद

ईद के इस खास मौके पर अपने करीबियों और दोस्तों को यह बेहतरीन मैसेज भेजकर उनका दिन और भी खूबसूरत और शानदार बना सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 22, 2020 05:57 pm IST, Updated : May 25, 2020 06:15 am IST
ईद मुबारक- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SDEARDENMCP ईद मुबारक

इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद  का त्योहार माना जाता है। रोजों के बाद चांद के दीदार के साथ ही ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गिले शिकवे भूलकर एक -दूसरे से गले लगते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन हैं जिसके कारण ईद की चहल पहल भले ही कम हो लेकिन त्योहार का जज्बा और उत्साह उतने ही चरम पर है। आप इन बेहतरीन मैसेज के जरिए अपने दोस्तों, करीबियों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं। 

ईद के इस खास मौके पर अपने करीबियों और दोस्तों को यह बेहतरीन मैसेज भेजकर उनका दिन और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

ईद मुबारक

Image Source : INDIA TV
ईद मुबारक

 
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

Eid 2020 Recipe: ईद के खास मौके पर घर पर जरूर बनाएं लज़ीज जर्दा पुलाव, जानें तरीका

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक

ईद मुबारक

Image Source : INDIA TV
ईद मुबारक

Eid Ul Fitr 2020 Recipe: किमामी सेवई खिलाकर दें ईद की मुबारकबाद, ये रहा बनाने का तरीका

आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है

ईद मुबारक

Image Source : INDIA TV
ईद मुबारक

ईद लेकर आती है ढे़र सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक

ईद मुबारक

Image Source : TWITTER/PLUMASDESIMURGH
ईद मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक, 
फलक को सितारे मुबारक, 
सितारों को बुलंदी मुबारक।
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

ईद मुबारक

Image Source : TWITTER/WONGSIMMY
ईद मुबारक

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
हैप्पी ईद

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement