Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

बकरीद के इस खास मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों को इन मैसेज और तस्वीरों के माध्यम से शुभकामनाएं भेजें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 30, 2020 23:12 IST
Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक
Image Source : INDIA TV Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

 ईद उल अजहा यानि बकरीद का पर्व  ईद उल फितर यानि सेवई वाली ईद के करीब दो महीने बाद मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह त्योहार हर साल ज़िलहिज्ज के महीने में मनाया जाता है। मुसलमानों का यह पवित्र त्योहार कुर्बानी के त्योहार के रूप में जाना जाता है। इस बार यह त्योहार भारत में 1 अगस्त को  मनाया जाएगा। यह इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस खास मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों को इन मैसेज और तस्वीरों के माध्यम से शुभकामनाएं भेजें। 

समंदर को उसका किनारा मुबारक़, 

चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़, 
दिल को उसका दिलदार मुबारक़, 
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!!

Bakrid 2020: कब मनाई जाएगी बकरीद, जानें ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देने का कारण और महत्व

Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

Image Source : INDIA TV
Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे, 
अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे, 
दुआ हमारी है आपके साथ, 
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!! 

Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

Image Source : INDIA TV
Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्‍यार मुबारक 
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक

Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

Image Source : INDIA TV
Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल 
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल 
चारों तरफ हो खुश‍ियों का तराना 
इसी दुआ के साथ यार तुम्‍हें मुबारक हो बकरीद

Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

Image Source : INDIA TV
Bakrid Mubarak 2020: करीबियों, दोस्तों को इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए कहें ईद मुबारक

फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement