बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और चीटियां भी अपने बिलों से बाहर निकल आई हैं। चींटियां रहने के लिए घर और भोजन खोजती हैं। जब बारिश होती है, तो जमीन पर रहने वाली चींटियों के डूबने का खतरा होता है। इसलिए बरसात में चींटियां सूखी जगह की तलाश करती हैं। भले ही चींटियाँ छोटी हों मगर घरों की बहुत सी चीजों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ज्यादातर लोग अपने घरों में या रसोई में चीटियों के आ जाने से परेशान रहते हैं। चींटियाँ जमीन या किचन काउंटर-टॉप्स में एक छेद बना कर घर बना लेती हैं और हमारे खाने पीने की चीजों में घुसने लगती हैं। क्या आप जानते हैं कि कुछ रानी चींटियां लाखों बच्चों को जन्म दे सकती हैं। चींटी दिखने से लोग बेहद परेशान हो जाते हैं। जिसके लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। अगर आप भी बरसात में चींटियों से परेशान हैं तो ये नुस्खे आप आजमा सकते हैं।
चॉक
चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट मौजूद होता है जिससे चींटियां चॉक के आस-पास नहीं भटकतीं है। जहां से भी चींटियां आती हैं या जहां पर चींटियां दिखती है वहां पर चॉक पाउडर डाल दें। आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।
नमक
चौखट पर या चींटियों के रास्ते पर नमक छिड़कें फिर आपको फर्क दिखने लगेगा।
काली मिर्च पाउडर
चींटियों को काली मिर्च जैसे मसाले बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं, इसलिए जहां भी चींटियां दिखें, वहां काली मिर्च पाउडर डाल दें इसे चीटियां दूर भागती हैं।
नींबू
नींबू की गंध की वजह से चींटियां दूर भागती हैं। जहां से भी चींटियां दिखें वहां नींबू का रस या छिलके डाल दें। आप पोंछा लगाते समय भी उसमें नींबू का रस मिला सकते हैं। इससे चींटियां नहीं आएंगी।
विनेगर
विनेगर सभी घरेलू उपचारों का राजा है और ये आसानी से हर घर पर हर में मिल जाता है। विनेगर और पानी को मिलाएं और अपने किचन काउंटर-टॉप्स, अलमारी और उन जगहों को डाल दे जहां आप चींटियां दिख रही हो। चींटियां विनेगर की स्मेल से नफरत करती हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्शन