Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. तेल से भरी़ चिपचिपी चिमनी को बिल्कुल साफ कर देगा ये नुस्खा, खर्चा महज 10 से 20 रुपए

तेल से भरी़ चिपचिपी चिमनी को बिल्कुल साफ कर देगा ये नुस्खा, खर्चा महज 10 से 20 रुपए

आप घर पर ही महज पंद्रह मिनट में चिमनी को बिलकुल साफ करके चमकदार बना सकते हैं। इस नुस्खे के जरिए चिमनी से सारा तेल,ग्रीस और चिकनाहट छूमंतर हो जाएगी और खर्चा भी महज 10 से 20 रुपए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 28, 2020 14:49 IST
तेल से भरी़ चिपचिपी चिमनी को बिल्कुल साफ कर देगा ये नुस्खा, खर्चा महज 10 से 20 रुपए
Image Source : INSTAGRAM/SUGERMINTINDIA तेल से भरी़ चिपचिपी चिमनी को बिल्कुल साफ कर देगा ये नुस्खा, खर्चा महज 10 से 20 रुपए 

दीपावली आ गई है और आप भी साफ सफाई में जुट गए होंगे। सबसे मुश्किल किचन की सफाई होती है और वहां भी चिमनी को साफ करना मानों  एक युद्ध लड़ने के समान लगता है। अगर आप बाजार से मैकेनिक को बुलवाकर चिमनी को साफ करवाएंगो तो आपको 500 से 700 रुपए खर्च करने  पड़ सकते हैं और फिर छह महीने में चिमनी उतनी ही गंदी हो जाएगी। लेकिन एक खास तरीका है जिसके चलते आप घर पर ही महज पंद्रह मिनट में  चिमनी को बिलकुल साफ करके चमकदार बना सकते हैं। इस नुस्खे के जरिए चिमनी से सारा तेल,ग्रीस और चिकनाहट छूमंतर हो जाएगी और खर्चा  भी महज 10 से 20 रुपए। 

आइए आपको समझाते हैं कि बिना रगड़े और झंझट के चिमनी को कैसे साफ किया जाए। 

  • सबसे पहले चिमनी की जाली को निकाल लीजिए। 
  • एक बड़े बर्तन (बर्तन इतना बड़ा हो कि चिमनी की जालियां उसमें पूरी तरह डूब जाए। में पानी को खूब गर्म कर लीजिए।
  • अब चिमनी की जालियों को इस बड़े बर्तन में डाल दीजिए। 
  • करीब एक कप कास्टिक सोडा उस गर्म पानी में डाल दीजिए। 
  • कास्टिक सोडा बाजार में आपको पंसारी या हार्डवेयर की दुकान से मिल जाएगा। यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
  • कास्टिक सोडा डालने के बाद उस पानी को हिलाना नहीं है। दस मिनट तक जालियों को यूंही पड़ा रहने दीजिए। 
  • आप देखेंगे कि कास्टिक सोडा के इफेक्ट से गर्म पानी में धीरे धीरे गंदगी औऱ चिकनाई ऊपर आ रही है।
  • पंद्रह मिनट सावधानी से इन जालियों को एक बार उलट पलट लीजिए। 
  • ध्यान रहे कि कास्टिक सोडा के पानी में डायरेक्ट हाथ या शरीर का कोई अंग डालना। 
  • आप दस्ताने पहनकर या किसी कपड़े की मदद ले सकते हैं। 
  • पानी के ठंडा होने से पहले जालियों को निकालिए।
  • अधिकतर मैल और चिकनाई निकल चुकी होगी।

Diwali 2020: जानिए कब है दिवाली, साथ ही जानें धनतेरस और भैयादूज की सही तिथि और शुभ मुहूर्त

अगर कुछ चिकनाई या गंदगी रह जाए तो  उसका भी उपाय है ।

  • कास्टिक सोडा को एक कटोरी गर्म पानी में डालकर पेस्ट बना लीजिए और पुराने टूथ ब्रश की मदद से उन जगहों को साफ कर लीजिए। 
  • कास्टिक सोडा के इसी पेस्ट से आप चिमनी के अंदर के हिस्सों को साफ कीजिए। बाद में गीले कपड़े से पोछ लीजिए औऱ सूखने दीजिए।
  • अच्छी तरह सुखा लीजिए और आपकी चिमनी साफ हो गई है।

नोट - इस तरह चिमनी साफ करते समय ध्यान रखिए

  • कास्टिक सोडा एक कैमिकल है, इसे नंगे हाथों से न छुएं।
  • दस्ताने या प्लास्टिक के दस्तानों का उपयोग करें।
  • चिमनी के अंदर के हिस्सों को साफ करते समय मेन स्विच बंद रखें, या प्लग से तार निकाल दें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement