Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Diwali 2019: बेकार पड़ी चीजों से यूं करें घर को डेकोरेट, जगमगा उठेगा आशियाना

Diwali 2019: बेकार पड़ी चीजों से यूं करें घर को डेकोरेट, जगमगा उठेगा आशियाना

Diwali 2019 Decoration Ideas: अगर आप इस दीवाली में कुछ क्रिएटिव करने की सोच रहे हैं तो आपकी मदद कर सकते है ये सिंपल से क्राफ्ट आइडिया।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 23, 2019 15:54 IST
Diwali Decoration idea- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM Diwali Decoration idea

दीवाली (Diwali 2019) के त्योहार में कुछ ही दिन रह गए हैं। यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें घर की साफ-सफाई के साथ सजावट का काम शुरू हो जाता है। यूं कह सकते है कि साल भर में जो गंदगी घर में रह गई है उसे दीवाली आने से पहले निकालकर घर को एकदम नए तरीके से सजाते हैं। जिससे मां लक्ष्मी की कृपा उनके ऊपर बनी रहे। दीवाली पर घर की डेकोरेशन करने से घर में चार चांद लग जाते है। 

यूं भी लो अपने घर की सजावट के लिए न जाने कितना पैसा खर्च कर देते हैं। महंगाई के दौर में ज्यादा पैसा खर्च करने से क्या फायदा। इसलिए बस आपको अपना थोड़ा सा क्रिएटिव दिमाग लगाना है जिससे आप अपने घर को सुंदर बना सकेे। हम आपको कुछ ऐसे Diwali Tips बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप आसानी से बेकार पड़ी चीजों या फिर किसी छोटी सी चीज से भी बेहतरीन सजावट कर सकते हैं। जानें कैसे-

Diwali 2019: आजमाएं ये 4 तरीके, डेनिम के साथ मिलेगा जबरदस्त फेस्टिल लुक

 कैंडल हैंगर

अब दीवाली का खास मौका है तो हम सोच रहे हैं कि कुछ ऐसा आइडिया अपनाएं जिससे प्रदूषण भी न फैले और आपका घर खूबसूरत लगे। इसके लिए आप खाली पड़ी बोतल और हैंगर का इस्तेमाल कर आसानी से इस तरह खूबसूरत हैंगर बना सकती हैं।

कांच के गिलास से करें ऐसे डेकोरेशन
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक  क कैंडल है और क्रॉफ्ट का शौक रखती हैं तो फिर यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए आपको घर में मौजूद कुछ कांच के गिलास का इस्तेमाल करना होगा।

IRCTC लेकर आया 6 दिन के लिए खास अंडमान टूर, जानें इस पैकेज के बारे में पूरी डिटेल

दवाओं की बोतल से बनाएं खूबसूरत चीजें
आमतौर पर जो घर पर दवाओं की बोतल आती है तो उनके खाली होते ही उन्हें फेंक देते हैं। लेकिन इसे फेंकने से पहले ये वीडियो जरूर देखें। लैस, फोम के फ्लॉवर के अलावा मोतियों का इस्तेमाल कर कैसे आप खूबसूरत शो-केश बना सकते हैं।

बेकार पड़ी चूड़ियों और ईयर बड से बनाएं वॉल हैगिंग
आमतौर पर जब हम नई चूडियां पहनते हैं तो पुरानी चूड़ियों को कही स्टोर कर रख देते हैं या फिर कही फेंक देते हैं। लेकिन आप यह बात नहीं जानती होगी कि इससे आप खूबसूरत दीवार के लिए डिजाइन बना सकती हैं। जी हां ईयरबड, चूड़ी, ऊन, मोतियों का इस्तेमाल कर शानदार वॉल हैगिंग बना सकती हैं।

सीमेंट कर इस्तेमाल कर बनाएं बेहतरीन क्रॉफ्ट
सीमेंट का इस्तेमाल सिर्फ घर बनाने में ही नहीं बल्कि आप इसे डेकोरेशन के लिए भी कर सकती हैं। इससे आप खूबसूरत पॉट के अलावा कैंडल स्टैंड, क्लॉथ स्टैंड भी बना सकते हैं।

ऐसे घर पर लाएं हरियाली
अगर आपको पेड़-पौधों से बहुत अधिक प्यार है और इस दीवाली कुछ खास करने की सोच रहे है। ऐसे में आप कुछ क्रॉफ्ट का यूज कर खूबसूरत तरीके से पौधों को घर पर लगा सकते हैं। इसके लिए आइस क्यूब ट्रे, सीमेंट से खूबसूरत पॉट, या पत्थरों का यूं इस्तेमाल कर पॉट बना सकते है। जिससे आपके घर की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही इसके साथ ही आपके घर की हवा भी स्वच्छ होगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement