दीपिका पादुकोण से ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्टाइल के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल में ही दीपिका एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज पर नजर आईं। वह जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में विक्रांत मैसी के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज एयरपोर्ट पर प्यारी सी स्माइल के साथ स्पॉट हुई। दीपिका एक दम रॉकिंग लुक में नजर आईं। उन्होंने नियॉन कलर की हाई नेक कार्डिगन के साथ ब्लू कलर का ट्रैक पैंट पहना हुआ था। इसके साथ पौनीटेल बांधी हुई थी। वहीं कानों में बड़े हुप्स और सनग्लासेस पहने हुए नजर आईं।
इस लुक के साथ दीपिका ने स्टाइलिश स्पोर्ट शूट पहने हुए थे। यह शूज फैंस को काफी पसंद आ रहे है। ऐसे में हम आपको थोड़ी मदद कर देते है कि आप कैसे कहां और कितने रुपए में खरीद सकते है।
आपको बता दें कि दीपिका के यह स्टाइलिश स्पोर्ट शूज Nike ब्रांड से है। Nike Air Max 270 React (Bauhaus) नाम से इन जूतों की कीमत 12,995 रुपए है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दम बिंदास लुक में आएं नजर, तस्वीरें देखकर फैंस ने कर दिए ऐसे कमेंट्स
इस ब्रांड के जूतों में खासियत है कि आप अपने अनुसार इसमें कलर चुन सकते है। फिर देर किस बात की आप भी जाए इसकी वेबसाइट पर और अपने बजट के अनुसार अपने लिए स्टाइलिश जुते चुन लें।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का ये लुक हुआ था काफी वायरल, इस ऑफ शोल्डर टॉप की कीमत आपके बजट में