Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह राशि के अनुसार पहने नजर आएं गोल्डन पैंडेट, कीमत जानते ही आप भी तुरंत लेंगे खरीद

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह राशि के अनुसार पहने नजर आएं गोल्डन पैंडेट, कीमत जानते ही आप भी तुरंत लेंगे खरीद

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी राशि के अनुसार स्टाइलिश और खूबसूरत पैंडेट पहनकर नजर आएं। जानें इनकी कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : September 24, 2019 10:07 IST
DEEPIKA and ranveer singh
DEEPIKA and ranveer singh

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने लुक और फिटनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह जल्द ही मेघना गुलजार निर्देशित 'छपाक' फिल्म में नजर आने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर दीपिका एयरपोर्ट पर स्टनिंग अवतार में नजर आईं। जिसे देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनका पैंडेट ने हर किसी को आकर्षित किया।

दीपिका के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रीन कलर का जंपसूट पहने हुए थीं। इस लुक के साथ दीपिका के लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ बिंदास सनग्लासेस पहना हुआ था। इस लुक के साथ दीपिका ने गोल्डन लॉकेट पहना हुआ था। इस लॉकेट से हर किसी को आकर्षित किया।

DEEPIKA , ranveer singh

DEEPIKA padukone

अब बात करें इस लॉकेट की तो आपको बता दें कि उन्होंने अपने राशि के अनुसार मकर राशि का लॉकेट पहना था। जो देखने में काफी खूबसूरत था।

Misho capricorn locket

Misho capricorn locket

यह लॉकेट Misho ब्रांड का है। अगर आप भी इस लॉकेट को या फिर अपने राशिनुसार खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि दीपिका के इस लॉकेट की कीमत 12 हजार 500 रुपए है।

the frankie shop  jumpsuit

the frankie shop  jumpsuit

वहीं उनके स्टाइलिश जंपसूट की बात करें तो वह the frankie shop के कलेक्शन में से एक है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही जंपसूट कैरी करना चाहती हैं तो आपको बता दें कि इस जंपसूट की कीमत $225.00 यानी करीब 15 हजार 932 रुपए है।

DEEPIKA , ranveer singh

ranveer singh

दीपिका की ही नहीं  फेमस एक्टर रणवीर सिंह भी अपनी राशि के अनुसार  लॉकेट पहन कर नजर आ चुके हैं। एक मैगजीन के फोटोशूट में रणवीर सिंह अपनी कर्क राशि का लॉकेट पहने हुए नजर आ चुके हैं।

Misho cancer locket

Misho cancer locket

अब बात करें इस लुक की कीमत 12 हजार 500 रुपए है।

दीपिका और रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों कपिल देव की बायोपिक '83' में नजर आने वाले हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement