कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठी तिथि से छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है। ये त्योहार विशेषकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है। इस बार छठ महापर्व 8 नवंबर से शुरू होगा और समापन 11 नवंबर को होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत का खास महत्व है। इस महापर्व में व्रती 36 घंटे का व्रत रखती है। इस व्रत के दौरान छठी मईया और सूर्य देवता की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में इस खास दिन पर आप अपने प्रियजनों और करीबियों को इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।
सात घोड़ों के रथ पर सवार
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।
छठ पूजा का सुंदर त्योहार
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा।
सुनहरे रथ पर होके सवार
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार,
हैपी छठ पूजा।
छठ का आज है पावन त्योहार
सूरज की लाली मां का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद छठ पूजा की शुभकामनाएं।
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।