Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Cannes 2019: कंगना रनौत के इस बोल्ड लुक ने फैंस का चुरा लिया था दिल, लेकिन इस ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश

Cannes 2019: कंगना रनौत के इस बोल्ड लुक ने फैंस का चुरा लिया था दिल, लेकिन इस ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश

अब कंगना की बात की जाएं तो उन्होंने कांस में साड़ी पहनकर एंट्री की ती। जिसके बाद वह कई बोल्ड लुक में नजर आईं। उन्होंवे साड़ी से लेकर शॉर्ट ड्रेस पहनी। उनकी फ्लोरल ड्रेस वाली तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 20, 2019 22:38 IST
Kangana ranaut , cannes 2019
Image Source : INSTRAGRAM Kangana ranaut

Cannes 2019: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) के रेड कारपेट पर इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्रियों का जलवा देखने को मिल रहा है। कान्स रेड कारपेट पर अब तक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा (priyanka Chopra), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और हिना खान (Hina Khan) अपने ग्लैमरेस लुक फैन्स का दिल जीत चुकी है।

अब कंगना की बात की जाएं तो उन्होंने कांस में साड़ी पहनकर एंट्री की ती। जिसके बाद वह कई बोल्ड लुक में नजर आईं। उन्होंवे साड़ी से लेकर शॉर्ट ड्रेस पहनी। उनकी फ्लोरल ड्रेस वाली तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी।

इन फोटोज में कंगना रेड कारपेट पर नहीं बल्कि एक याट पर दिखाई दे रही हैं। फोटो में कंगना बॉल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस को भी कंगना के ये लुक काफी पंसद आ आ रहा है।

कंगना के लुक की बात करें तो उन्होंने Ralph and Russo के कलेक्शन की ब्लू-ग्रे इवनिंग ड्रेस पहनी हुई थी।

उस लुक के साथ कगंना ने कर्ली हेयर, लाइट मेकअप, स्मोकी आइज के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई थी।

कंगना के इस लुक को फैंस से काफी पसंद किया था। जिसमें काफी पॉजिटिव कमेंट ही मिले थे।

ralph and russo dress

ralph and russo dress

अब बात करें कंगना के इस फ्लोरल ड्रेस की। तो आपतो बता दें कि यह ralph and russo के कलेक्शन में से है। जिसकी कीमत $14,541.67 यानी करीब 10 लाख 14 615 रुपए है।

अब आप इस ड्रेस ही अंदाजा लगा सकते है कि कांस के रेड कारपेट में सेलेब्रिटी कितनी मंहगी से मंहगी आउटफिट्स और एक्ससेरीज पहनकर नजर आई होगी।

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: ऐश्वर्या राय कांस रेड कारपेट में व्हाइट गाउन पहनकर राजकुमारी की तरह आईं नजर, देखें तस्वीरें और वीडियो

Cannes 2019: कांस से सोनम कपूर का पहला लुक आया सामने, रेड गाउन में बरपा रही हैं कहर

Cannes 2019: कांस में ऐश्वर्या के फिश कट गाउन से ज्यादा इन चीजों के कारण छा गई सोशल मीडिया पर

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement