Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Bridal Emergency Kit: दुल्हन बनकर विदा होने के लिए तैयार हैं, एक बार चेक करिए ये सामान रखा या नहीं?

Bridal Emergency Kit: दुल्हन बनकर विदा होने के लिए तैयार हैं, एक बार चेक करिए ये सामान रखा या नहीं?

Bridal Emergency Kit: अगर दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं तो अपना इमरजेंसी किट बैग भी तैयार कर लीजिए।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: June 14, 2019 18:07 IST
Bridal Emergency Kit- India TV Hindi
Bridal Emergency Kit

Bridal Emergency Kit: 2019 में अगर आप भी दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं आप तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ने आई हैं। शादी की तैयारियां तो आपने और आपके घरवालों ने शुरू कर दी होगी लेकिन एक दुल्हन होने के नाते आपको अपना इमरजेंसी किट तैयार करके भी रख लेना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको बिल्कुल नहीं भूलने चाहिए।

1- सेफ्टी पिन

सेफ्टी पिन की जरूरत कभी भी पड़ सकती है, वो भी तब जब आप नई दुल्हन हों। ये चीज छोटी है लेकिन बड़ी काम की चीज है, क्या पता कब इसकी जरूरत आन पड़े।

2- सैनिटरी नैपकिन- टैम्पोन

अगर आप अपना बैग तैयार कर रही हैं तो सैनिटरी नैपकिन या टैम्पोन जरूर रख लीजिएगा।

3- हैंड सैनिटाइजर

इतने लोगों से आपका मिलना जुलना होगा, कई सारे शादी के फंक्शन, ऐसे में आपका हाथ कई बार गंदा होगा बार-बार आप हाथ धुलने नहीं जा सकती हैं इसलिए हैंड सैनिटाइजर रखना मत भूलिएगा।

4- हैंडकर चीफ

रुमाल रखना भी मत भूलिएगा, इसकी जरूरत भी आपको पड़ती रहेगी।

5- परफ्यूम

गर्मी की शादी है तो पसीने भी खूब आएंगे वो भी तब जब आप साड़ियों और गहनों में लदी होंगी। पसीने और पसीने की बद्बू से बचने के लिए परफ्यूम रखना मत भूलिएगा।

6- मेकअप रिमूवर वाइप्स

किसी भी दुल्हन के लिए मेकअप रिमूवर वाइप्स और टिशू पेपर लाइफसेवियर का काम करता है, तो ध्यान से रख लीजिए।

7- हेयर स्प्रे

शादी के बाद कोई ना कोई आपसे मिलने आता रहेगा, अगर सिर पर पल्लू रखना है तो आपके बाल बार बार मेस हो सकते हैं। इसलिए आप हेयर स्प्रे रख लीजिएगा। 

8- सुई धागा
अगर आप अपना बैग तैयार कर रही हैं तो सुई धागा रखना मत भूलिएगा। कई बार आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है।

9- चॉकलेट्स

चॉकलेट्स की आपको जरूरत भी पड़ सकती है। कभी आपको एनर्जी की जरूरत हुई या भूख लगी तो चॉकलेट्स आपको काफी राहत महसूस करवाएगी।

10- दवाइयां

सिर दर्द, बुखार और पेन किलर जैसी जरूरी दवाइयां आप जरूर रख लें। इसके अलावा पाचन की गोलियां भी रख लीजिएगा।

11- मिंट

मिंट भी आप अपने बैग में रख लीजिए। 

12- मेकअप किट्स

अपने इमरजेंसी किट में आप डेली मेकअप के सामान जैसे काजल, लिपस्टिक, मस्कारा, आईशैडो, लिप बाम आदि रख लें। 

13- कैश और आईडी कार्ड्स

अपने बैग में कैश और आईडी कार्ड्स रखना ना भूलें।

14- फोन चार्जर

इसके बिना आपका काम नहीं चलने वाला, तो ध्यान से अपना चार्जर बैग में डाल लीजिएगा।

15- वॉटर बॉटल

विदाई वाले दिन याद से अपने बैग में पानी का बॉटल भी डाल लें। 

ये भी पढ़ें-

दीपिका पादुकोण का यह लुक हो रहा है काफी वायरल, यूजर्स बोले- अब ये है मिसेज रणवीर सिंह

सपना चौधरी साड़ी पहन लगीं खूबसूरत, लेकिन इस गलती के कारण हो गई बुरी तरह ट्रोल

मौनी रॉय ने बैकलेस मोनोकिनी में कराया फोटोशूट, देखें ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में ग्लैमरस अंदाज

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement