रोजाना फैशन के कई अजीबो-गरीब ट्रेंड देखने को मिल जाते हैं। लेकिन हम ऐसे एक ऐसी इंग्लैंड की रेट्रो कपड़ो की वेबसाइट में एक दम हटकर ऑफर देखने को मिल रहे है। जिसका कारण उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।
दरअसल इस वेबसाइट ने हाल में ही अपने विंटेज बोहो ड्रेस कलेक्शन को पेश किया। जिसमें इंडियन कपड़े यानि सलवार सूट की जगह बोहो ड्रेस के रुप में केवल बिना सलवार कुर्ता बेच रहा है। उनकी इस एक गलती को एक ट्विटर यूजर ने पकड़ लिया और उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया।
दिया नाम के इस ट्विटर यूजर ने लिखा, 'विंटेज बोहो ड्रेस ???? आप एक कुर्ती बेच रहे हो वो भी बिना सलवार के।'
इस ट्वीट के बाद हर कोई इस वेबसाइट का मजाक उड़ाता हुए नजर आ रहा है। वहीं कुछ लोग इस बाद से काफी नाराज है। उनका कहना है कि इस वेबसाइट को एशियाई कपड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इस कुर्तियों के कीमत की बात करें तो यह 100-200 की नहीं बल्कि 2000 से ऊपर की है।
इस बारे में एक यूजर ने लिखा, 'ये तो अच्छा तरीका है, मैं भी अपनी इस्तेमाल की हुई कुर्ती को विंटेज बोहो ड्रेस की तरह 200 डॉलर में बेचने जा रही हूं।'
कई यूजर्स ने सलवार को लेकर माजक उड़ाया, उन्होंने लिखा कि शायद उसे भी अलग से बेचा जा रहा है। जैसे "विंटेज बोहो हरम पैंट"।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह दूसरी फोटो ऐसे लग रही है कि वास्तव में वह अपना टाउजर पहनना भूल गई है।
इन सब ट्वीट्स के बाद शायद इस वेबसाइट को इस बात का अंदाजा हो गया कि इन्हें अलग से नहीं बेचा जा सकता है। जिसके बाद उसने भी ट्वीट करके माफी मांगी। उन्होंने कहा, ''हमने अपनी वेबसाइट से ये आइटम हटा दिए है। हमने यह अपने Suppliers से 'विंटेज बोहो ड्रेसेस' के रूप में खरीदा और इस विश्वास के साथ बेचा कि वे थे। हम माफी मांगते है इस तरह के अपराध के लिए।'