Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. काले पड़ गए हैं चांदी के गहने और बर्तन? इन टिप्स की मदद से चमक उठेंगे

काले पड़ गए हैं चांदी के गहने और बर्तन? इन टिप्स की मदद से चमक उठेंगे

लगातार इस्तेमाल में न आने की वजह से चांदी काली पड़ जाती है। चांदी के गहने, मूर्तियां और बर्तन ऐसे चमकाएं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 03, 2021 16:22 IST
silver cleaning tips- India TV Hindi
Image Source : LIFEBERRYS.COM how to clean silver

आपके घर में भी चांदी के गहने, बर्तन या चांदी की मूर्तियां होंगी जो रखे रखे काली पड़ जाती है। दीपावली पर लाए या गिफ्ट में चांदी के सिक्के भी काले पड़ जाते हैं तो काफी गंदे लगते हैं। दरअसल चांदी की चीजें जब इस्तेमाल में नहीं लाई जाती तो इनकी चमक फीकी पड़ जाती है औऱ इनका रंग काला पड़ने लगता है। इन्हें चमकाने के लिए ज्वैलर के पास ले जाने का मतलब है चांदी और पैसे दोनों की चपत लगना क्योंकि दादी नानी कहती थी कि साफ करने के बहाने जोहरी चांदी निकाल लेता है।। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ शानदार टिप्स की मदद से अपने चांदी के गहनों, बर्तन या सिक्कों को फिर से बिलकुल नए की तरह चमका सकते हैं।

वैसे भी त्योहार नजदीक आ रहे हैं और आप अपने गहनों, मूर्तियों या सिक्कों को चमकाना चाह रहे हैं तो ये टिप्स बेहतर काम करेंगे। चलिए जानते हैं वो टिप्स जिनकी मदद से आप घर बैठे ही चांदी की ज्वेलरी, मूर्तियों या सिक्कों को चमका सकते हैं। 

सफेद सिरका

व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका अच्छा क्लींजनर है। सफेद सिरके को गर्म पानी में डालकर इसमें नमक मिलाइए और इसमें अपना चांदी का सामान डाल दीजिए। 15 मिनट तक इंतजार कीजिए और फिर चांदी के सामान को निकाल कर किसी कपड़े की सहायता से साफ करके साफ पानी से धो लीजिए। चांदी चमक उठेगी।

एल्युमिनियम फॉयल
जी हां, खाना पैक करने वाला एल्युमिनियम फॉयल आपके घर में रखी चांदी को चमका कर बिलकुल नए जैसा कर देगा। सबसे पहले एक लीटर पानी kaएक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब चांदी का सामान इस पानी में डाल दें। कुछ देर पड़ा रहने दें और फिर इनको पानी से निकाल कर एल्युमिनियम फॉयल से रगड़ लें। कालापन दूर हो जाएगा और आपकी चांदी बिलकुल निखर जाएगी।

हैंड सेनिटाइजर
कोरोना काल में लगभग हर घर में हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग हो रहा है। आप चाहें तो इससे चांदी के पुराने सामान को चमका सकते हैं। हैंड सेनिटाइज को किसी कटोरी या बर्तन में निकाल लीजिए। अब चांदी का सामान इसमें भिगोकर रख दीजिए। 15 मिनट बाद इसे सेनिटाइजर से निकाल कर किसी स्क्रब की मदद से रगड़िए और सेनिटाइजर में फिर डाल दीजिए। दस मिनट बाद आपकी चांदी चमचमा उठेगी।

टूथपेस्ट
आप दांत साफ करने के लिए जिस टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, वो आपके घर की चांदी को भी चमका देगा। किसी पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर चांदी के सामान पर रगड़िए।अच्छी तरह रगड़ने के बाद इस चांदी को गर्म पानी में डाल दीजिए और कुछ वक्त बाद साफ पानी से धो लीजिए। आपकी चांदी चमक जाएगी।

टमाटर का सॉस
टमाटर के सॉस से भी चांदी को चमकाया जा सकता है। आपको टमाटर के सॉस को चांदी के सामान पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। लगभग 20 मिनट बाद किसी साफ कपड़े से चांदी को रगड़कर साफ कीजिए और फिर गर्म पानी से धो लीजिए। 

बेकिंग सोडा 
बेकिंग सोडा सबसे अच्छा नैचुरल क्लींजर कहा जाता है। बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालकर पतला सा पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चांदी के सामान पर लगाइए औऱ किसी स्क्रब या टूथब्रश की सहायता से रगड़िए। इससे चांदी का कालापन दूर होगी और वो चमक उठेगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement