हिंदू धर्म में ज्ञान की देवी माने जाने वाली मां सरस्तवती का जन्मदिन 'बसंत पचंमी' के रुप में मनाया जाता है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की उदया पंचमी तिथि 29 जनवरी को सुबह 10 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 30 जनवरी दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। जिसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी। इसलिए बसंत बंचमी का त्योहार 30 जनवरी को मनाना शुभ माना जाएगा। इस दिन नये कार्यों की शुरुआत करना अच्छा माना जाता है। विशेषतौर पर कोई नई विद्या आरंभ करना, कोई नया काम शुरू करना, बच्चों का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश या अन्य कोई शुभ काम करना बड़ा ही अच्छा माना जाता है। बसंत पंचमी के खास अवसर में आप भी अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाओं के संदेश।
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी 2020 की शुभकामनाएं
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई...!
जय मां भगवनताी, मां सरस्वती
तू स्वर की दाता है,
तु ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते है हम आपना शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।।
31 जनवरी को बुध कर रहा है कुंभ राशि में प्रवेश, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
फूलों की वर्षा
शरद की फुहार,
सुरज की किरणे
खुशियों की बहार,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को बसंत पंचमी का त्योहार।
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।
बसंत पंचमी आज या कल?, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सरस्वती मंत्र
लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाए,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।