Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बसंत पंचमी के खास मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों को ये मैसेज और तस्वीरें भेजकर दें शुभकामनाएं

बसंत पंचमी के खास मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों को ये मैसेज और तस्वीरें भेजकर दें शुभकामनाएं

हिंदू धर्म में ज्ञान की देवी माने जाने वाली मां सरस्तवती का जन्मदिन बसंत पचंमी के रुप में मनाया जाता है। बसंत पंचमी के खास अवसर में आप भी अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाओं के संदेश।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 30, 2020 8:01 IST
Basan panchami 2020
Basan panchami 2020

हिंदू धर्म में ज्ञान की देवी माने जाने वाली मां सरस्तवती का जन्मदिन 'बसंत पचंमी' के रुप में मनाया जाता है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार  माघ शुक्ल पक्ष की उदया पंचमी तिथि 29 जनवरी को सुबह 10 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 30 जनवरी दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। जिसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी। इसलिए बसंत बंचमी का त्योहार 30 जनवरी को मनाना शुभ माना जाएगा। इस दिन नये कार्यों की शुरुआत करना अच्छा माना जाता है। विशेषतौर पर कोई नई विद्या आरंभ करना, कोई नया काम शुरू करना, बच्चों का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश या अन्य कोई शुभ काम करना बड़ा ही अच्छा माना जाता है। बसंत पंचमी के खास अवसर में आप भी अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाओं के संदेश। 

सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार

जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी 2020 की शुभकामनाएं

Basan panchami 2020

Basan panchami 2020

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई...!

Basan panchami 2020

Basan panchami 2020

जय मां भगवनताी, मां सरस्वती
तू स्वर की दाता है,
तु ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते है हम आपना शीष, 
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।।

31 जनवरी को बुध कर रहा है कुंभ राशि में प्रवेश, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Basan panchami 2020

Basan panchami 2020

फूलों की वर्षा
शरद की फुहार, 
सुरज की किरणे
खुशियों की बहार,
अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आप सभी को बसंत पंचमी का त्योहार।

Basan panchami 2020

Basan panchami 2020

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।

बसंत पंचमी आज या कल?, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सरस्वती मंत्र

लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाए,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement