Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल मनाया जाता है। खासकर यूरोपीय देशों में इसे खासे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 31, 2021 14:47 IST
April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे...
Image Source : INDIA TV April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल मनाया जाता है। खासकर यूरोपीय देशों में इसे खासे उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे के साथ मजाक, प्रेंक और खिंचाई करते हैं। एशियाई देशों में भी अप्रैल फूल मनाया जाता है लेकिन इसे मनाने की परंपरा यूरोप से शुरू हुई थी। लोग इस दिन अपने साथियों और दोस्तों के साथ हल्का मजाक, प्रैंक और बेवकूफ बनाने के खेल खेलते हैं। इस दिन आप इन मैसेज और तस्वीरों के माध्यम से दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

अप्रैल फूल मनाने का कारण

अप्रैल फूल मनाने की परंपरा फ्रांस में राजा के एक अजीबोगरीब फैसले से शुरू हुई थी। दअरसल साल 1582 में यूरोप के राजा पॉप ग्रेगरी 13 ने जनता को​ आदेश दिया कि यूरोपियन देश को जूलियन कैलेंडर को छोड़कर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार चलेगा। इससे बहुत  बड़ा फेरबदल हो गया। जनता ही नहीं राजा और प्रशासन के लिए भी नया साल पूरे तीन माह देर से आने लगा। 

April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को

Image Source : INDIA TV
April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

जनता को एक जनवरी को ही नया साल मनाने की आदत थी और इसके चलते जनता के बीच विरोध प्रदर्शन हुआ और जनता के एक दूसरे के बीच ही राजा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। लोग एक दूसरे को राजा बताकर उसके साथ प्रैंक करते, और इससे ही अप्रैल फूल मनाने की परंपरा शुरू हो गई। जिसे कई लोगों ने मानने से इंकार कर दिया, लेकिन नया साल एक अप्रैल को मनाया जाने लगा। फ्रांस में अप्रैल फूल डे को फिश डे के नाम से मनाया जाता है। इस दिन बच्चे कागज की मछली बनाकर दूसरे बच्चों की पीठ पर चिपका कर उन्हें बेवकूफ बनाते हैं। जबकि जापान और जर्मनी के लोग इस दिन को प्रैंक डे के रूप में मनाते है। 

April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को

Image Source : INDIA TV
April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

जब तुम आईने के पास जाते हो

तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो 
तो आईना कहता है 

April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को

Image Source : INDIA TV
April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है

एक हवा का झोंका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाज़े पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?

April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को

Image Source : FREEPIK
April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
मैंने तेनु  'April Fool 'बनाया

April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को

Image Source : FREEPIK
April Fools Day 2021: अप्रैल फूल डे के दिन इन मजेदार जोक्स और तस्वीरों के साथ करीबियों और दोस्तों को बनाएं Fool

गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
मोगरे का फूल चमन में महक रहा है
अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा 'SMS' पढ़ रहा है

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement